सार

प्रकृति से जिन्हें प्यार है, उनके लिए न्यूजीलैंड में एक जॉब निकली है। सैलरी 40 लाख रुपए हर महीने और घूमने के लिए जेट बोट तथा हेलिकॉप्टर। सुविधा के नाम पर और भी बहुत कुछ मगर लोग इस नौकरी को नहीं करना चाहते। 

वेलिंगटन। नौकरी को लेकर हर देश में जबरदस्त मारामारी है। बेरोजगारी दर हर देश में बढ़ रही है। अगर किसी को मिल भी रही है, तो या वे काम से खुश नहीं या फिर पैसे से। मगर एक मामला ऐसा भी आया है, जो चौंकाने वाला है। एक नौकरी ऐसी भी है, जिसमें काम भी अच्छा है और पैसा भी, मगर लोग उसे करने के लिए आगे नहीं आ रहे और वजह वाकई हैरान करने वाली है। 

जो कंपनी यह नौकरी ऑफर कर रही है, उसका दावा है कि जो भी इसे करेगा, उसे बेहतरीन क्षेत्रों में काम के लिए भेजा जाएगा। वह साइकिल, बाइक या कार से नहीं बल्कि, हेलिकॉप्टर और जेट बोट से घूमेगा। सैलरी भी आकर्षक है और 40 लाख रुपए महीने की पगार होगी, मगर काम थोड़ा टेढ़ा है। कीवी पक्षी के बारे में तो आपने सुना ही होगा। वही, जो न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय पक्षी है। बस कुछ दुर्लभ कीवियों का संरक्षण करना होगा। शिकारियों पर लगाम कसते हुए छिपकलियों का सर्वेक्षण करना होगा और सील  की मॉनिटरिंग करनी होगी। 

जिसे जानवर और प्रकृति से प्यार है, उसके लिए बढ़िया जॉब 
वैसे ये जॉब उनके लिए ज्यादा मुफीद है, जो नेचर लवर्स हैं। यानी प्रकृति से प्यार करते हैं और जानवरों पर जान छिड़कते हैं। बहुत से लोग इस तरह के दावे करते हैं, मगर नौकरी करने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। यह नौकरी न्यूजीलैंड में मिल रही है और इसे वहां के डिपार्टमेंट ऑफ कंजर्वेशन ने निकाला है। पद का नाम है बायोडायवर्सिटी सुपरवाइजर, जिसे यहां हास्ट के तौर पर संबोधित किया जाता है। 

न्यूजीलैंड के सबसे सुंदर इलाके में से एक है ये जगह 
चयनित शख्स को न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप के पश्चिम किनारे पर बने माउंट एस्पायरिंग नेशनल पार्क में काम करना होगा। यह इस देश के सबसे सुंदर इलाके में से एक है। आप इसे ऐसे मान सकते हैं, जैसे भारत में अंडमान निकोबार द्वीप समूह। यहां सिर्फ यहीं के लोग रहते हैं, जिनकी आबादी लगभग दो सौ है। कंपनी चाहती है कि उसके देश में जो ब्राउन कीवी कम हो रहे हैं, उनका संरक्षण किया जाए। ऐसे में कंपनी हर इस नौकरी में हर तरह की सुविधा देने को तैयार है। पानी में घूमने के लिए जेट बोटिंग और हवा में  उड़ने के लिए हेलिकॉप्टर। बस एक राइट बंदे की तलाश की जा रही है। 

खबरें और भी हैं.. 

Deepawali 2022: क्या होता है ग्रीन पटाखा, जानिए पारंपरिक पटाखों से कितना कम होता है इनका प्रदूषण स्तर

अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश