05:22 PM (IST) Sep 30
UPPSC Result 2021

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है। 870  उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि 29 मई 2022 को आयोजित इस परीक्षा में कुल 92,787 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामिल होना पड़ेगा। जल्द ही इसका शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।
 

04:24 PM (IST) Sep 30
BPCL Recruitment 2022

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने कोच्चि रिफाइनरी में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 57 पद भरे जाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर, 2022 है। उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 27 साल होनी चाहिए.। फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
 

02:51 PM (IST) Sep 30
IIT जोधपुर में नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती

आईआईटी जोधपुर में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकली है। नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्तियां जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत कुल 153 पदों के लिए निकली हैं। आवेदन की शुरुआत हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास संबंधित विषय में बीई, बीटेक या बीएससी की डिग्री है या फिर संबंधित ट्रेड में 3 साल का डिप्लोमा। आवेदक की उम्र 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
 

12:25 PM (IST) Sep 30
SSB GD Constable Recruitment 2022

सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकली है। कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 अक्टूबर, 2022 तक SSB की ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों की संख्या 399 है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल तक होनी चाहिए। उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

10:09 AM (IST) Sep 30
HTET 2022 Registration

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET 2022) के आवेदन का आज आखिरी दिन है। अब तक आवेदन न कर पाने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर लें। बता दें कि इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 27 सितंबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया था। बता दें कि HTET 3 लेवल पर आयोजित की जाती है। लेवल-1 पहली से 5वीं तक के टीचर यानी पीआरटी, लेवल-2 कक्षा 6 से 8वीं तक टीचर यानी टीआरटी और लेवल 3, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए आयोजित की जाती है।

10:08 AM (IST) Sep 30
CEED and UCEED 2023 Registration

IIT बॉम्बे आज UCEED और CEED 2023 का आवेदन फॉर्म जारी करने जा रहा है। UCEED का रजिस्ट्रेशन वेबसाइट uced.iitb.ac.in पर और CEED का आवेदन वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर ऑनलाइन होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, 2022 है। लेट फीस के साथ सीईईडी और यूसीईडी का रजिस्ट्रेशन 29 अक्टूबर, 2022 तक कर सकेंगे। आवेदन के दौरान एजुकेशन डिटेल्स देने के साथ फीस का भुगतान करना पड़ेगा और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

10:08 AM (IST) Sep 30
Haryana Central University 2022

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUH) आज सीयूईटी यूजी एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों की पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगी। इसके बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। 
रजिस्ट्रेशन के साथ ही चॉइस फिलिंग और लॉकिंग भी आज बंद हो जाएगी। छात्र विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए इस तरह आवेदन कर सकते हैं..

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuh.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर, प्रवेश 2022-23 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा. 
  • सीयूएच एडमिशन 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब यहां अपना CUET रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें रजिस्टर करें.
  • आवेदन पत्र भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अब आवेदन का एक प्रिंटआउट ले लें.
10:08 AM (IST) Sep 30
एमपी में छात्र-छात्राओं को मिलेगी लैपटॉप की राशि

मध्यप्रदेश में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लैपटॉप की राशि वितरित करेंगे। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रों को लैपटॉप के लिए 25000 की राशि और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस योजना के तहत 91,493 स्टूडेंट्स को यह राशि दी जाएगी। 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा मार्क्स पाने वाले छात्रों को यह राशि दी जाएगी।