सार

बोर्ड की ओर से केद्र निर्धारण के मानक जारी कर दिए गए हैं। सभी विद्यालयों को निर्देश दे दिए गए हैं। जो मानक तैयार किए गए हैं उसी आधार पर ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

करियर डेस्क. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (UP Board High School and Intermediate Exam 2022) कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षा केंद्र (exam center) बनाने के लिए शासन ने केंद्र निर्धारण नीति जारी कर दी है। बोर्ड की मेरिट सूची में शामिल होने के लिए स्कूलों को मानकों के आधार पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। इसके बाद मेरिट सूची तैयार होगी। मेरिट सूची तैयार होने के बाद मंडल स्तर पर गठित टीम स्कूलों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करेगी। हालांकि, अभी बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल महीने में होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।

बोर्ड एग्जाम में कैसे बनेंगे सेंटर
बोर्ड की ओर से केद्र निर्धारण के मानक जारी कर दिए गए हैं। सभी विद्यालयों को निर्देश दे दिए गए हैं। जो मानक तैयार किए गए हैं उसी आधार पर ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

  • राजकीय विद्यालय को 50 अंक
  • सहायता प्राप्त विद्यालय को 30 अंक
  • वित्तविहीन विद्यालय को 10 अंक
  • सीसीटीवी कैमरे होने पर 10 अंक
  • परीक्षा परिणाम 90 फीसद होने पर 10 अंक

प्री बोर्ड एग्जाम के लिए डेट घोषित 
बोर्ड ने प्री बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है। 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल बोर्ड ने जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 01 से 10 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल तैयार कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं यूपी चुनाव बाद होंगी। यूपी विधानसभा चुनाव मार्च में होने की उम्मीद है। इसके बाद ही बोर्ड परीक्षाएं होंगी। बता दें कि इस बार करीब 52 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 28 लाख स्टूडेंट्स 10वीं तो 24 लाख स्टूडेंट्स 12वीं के हैं।

इसे भी पढ़ें- VDO Exam: दो दिनों तक चार शिफ्ट में होगी परीक्षा, 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे शामिल, ये है ड्रेस कोड

फेडरल स्ट्रक्चर में भाषा का मुद्दा कैसी समस्या पैदा करता है? ऐसे सवालों का जवाब देकर UPSC 2020 टॉपर बने सुमित