सार

स्मृति ईरानी दो बच्चों (बेटे ज़ोहर और बेटी ज़ोइश) की मां हैं। उनके साथ पति जुबिन ईरानी और उनकी पहली पत्नी मोना की बेटी शैनेल भी रहती है, जिसे वे अपने सगे बच्चों जितना ही प्यार करती हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. केन्द्रीय मंत्री और पूर्व टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के बेटे ज़ोहर ईरानी ने ग्रैजुएशन कंप्लीट कर लिया है। एक्ट्रेस ने जोहर के दीक्षांत समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस पल पर ख़ुशी जताई है। स्मृति ने 12 सेकंड की इस वीडियो क्लिप के साथ लिखा है, "ज़ोहर ईरानी, आज आपका ग्रैजुएशन नई संभावनाओं के आगमन का संकेत देता है। अपने पोटेंशियल जियो, अपने सपनों का पीछा करो, अपनी जिम्मेदारियों को निभाओ और उनसे प्यार करो। .मुझे तुम पर गर्व है। मैं फूली नहीं समा रही। मैं बेहद खुश हूं। ढेर सारा प्यार। भगवान तुम पर आशीर्वाद बनाए रखे।

सेलेब्स ने दी मुबारकबाद

स्मृति द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोगों ने ज़ोहर को मुबारकबाद दी है। इनमें अभिनेता अमित साध, विक्रांत मैसी, तुषार कपूर और एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह समेत कई नाम शामिल हैं।

View post on Instagram
 

2001 में हुआ था ज़ोर का जन्म

स्मृति ईरानी ने 2001 में पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से शादी की थी और उसी साल अक्टूबर में उनके बेटे ज़ोहर का जन्म हुआ था। सितम्बर 2003 में स्मृति दोबारा मां बनीं और बेटी ज़ोइश को जन्म दिया। इन दोनों बच्चों के अलावा स्मृति जुबिन और उनकी पहली पत्नी मोना की बेटी शैनेल की सौतेली मां भी हैं, जो उन्हीं के साथ रहती है। शैनेल के साथ स्मृति की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और अक्सर वे उसके साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। 2018 में एक बातचीत में स्मृति ने कहा था कि वे हिंदू धर्म को मानती हैं। उनकी शादी एक जोरास्ट्रियन से हुई है। उनके मुताबिक़, उनकी मांग में दिखाई देने वाला सिंदूर हिंदू धर्म के प्रति उनके विश्वास को दिखाता है।

1998 में करियर की शुरुआत

स्मृति के एक्टिंग करियर की बात करें तो 1998 में उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेक्स्ट में हिस्सा लिया था । बाद में वे मीका सिंह के एल्बम 'सावन में लग गई आग' के गाने 'बोलियां' में दिखाई दीं। 2000 में उन्होंने सीरियल 'आतिश' से टीवी डेब्यू किया। एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के किरदार से उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई। वे टीवी पर पिछली बार सीरियल 'एक थी नायिका' में दिखाई दी थीं। 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य बन राजनीति में आने वाली स्मृति ईरानी फिलहाल मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री हैं।

और पढ़ें....

EMERGENCY: जिसकी बदौलत चली गई थी इंदिरा गांधी की कुर्सी, कंगना की फिल्म में अनुपम खेर कर रहे उस शख्स का रोल

दुनिया का सबसे महंगा एक्टर बना 60 साल का ये सुपरस्टार, फीस इतनी कि 'KGF Chapter 2' जैसी 8 फ़िल्में बन जाएं

अब मलाइका अरोड़ा के पड़ोसी नहीं रहे अर्जुन कपूर, 16 करोड़ रुपए में बेच दिया अपना फ़्लैट

राखी सावंत ने फूलों की बारिश कर किया बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी का स्वागत, सीने से लगकर हुईं इमोशनल