सार
केंद्र और विभिन्न राज्यों के कड़ी पाबंदियों और लॉकडाउन के चलते कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में आने लगी है। हालांकि मौतें अभी भी 4000 के करीब हो रही हैं। इसे देखते हुए नई योजनाओं पर काम हो रहा है। इस बीच 1 जून से कई राज्यों में लॉकडाउन में ढील देने की शुरुआत हो सकती है, लेकिन इसमें भी कुछ पाबंदियां रहेंगी। कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने और दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और गाइड लाइन का पालन कराने विभिन्न राज्य क्या कोशिशें कर रहे हैं...
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने लगा है। विभिन्न राज्यों में केस कम हो रहे हैं। इसे देखते हुए विभिन्न राज्य 1 जून से लॉकडाउन में ढील दे सकते हैं। हालांकि मौतों की संख्या अभी भी 4000 के करीब आ रही है, इसलिए कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी। कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने और दवाओं या अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। उधर, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में भी लगातार काम हो रहा है।
आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और गाइड लाइन का पालन कराने विभिन्न राज्य क्या कोशिशें कर रहे हैं...
तमिलनाडु: स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने चेन्नई में 300 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया।
हरियाण: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया-पॉजिटिविटी रेट अभी 9% के पास है। जब तक 5% से नीचे नहीं आ जाए तब तक ज्यादा ढ़ील नहीं दी जा सकती।
जम्मू और कश्मीर: म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को अधिसूचित बीमारी घोषित किया गया, बता दें कि आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस के बड़ी संख्या में केस मिले हैं।
यहां लॉकडाउन बढ़ाया गया: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। बिहार में 1 जून, झारखंड में 27 मई, ओडिशा और राजस्थान में 8 जून, पश्चिम बंगाल में 30 मई, गुजरात के 36 शहरों में 28 मई तक लॉकडाउन रहेगा।
हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बताया-हमें ब्लैक फंगस के इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं, हमें मुश्किल से 1200-1400 इंजेक्शन मिले हैं। हरियाणा में दो दिन पहले ब्लैक फंगस के क़रीब 400 मरीज़ थे। अब संक्रमण धीरे-धीरे गांवों में फैलना शुरू हुआ है। COVID19 जब गांवों में फैलना शुरू हुआ तब विचार आया कि हमें नीचे तक घर-घर जाकर लोगों की टेस्टिंग करनी होगी, तब हमने 8,000 टीमें बनाईं। हमारे 6,500 गांवों में से 5,000 गांवों में हमारी टीमें पहुंच चुकी हैं।
जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर कठुआ ज़िले की पंचायतों में 5 बेड के कोविड केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं और कई जगह सेंटर बनकर तैयार भी हो चुके हैं।
इन राज्यों में लॉकडाउन: 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन हैं। ये हैं-हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी।
इन राज्यों में कुछ छूट: 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में छूट के साथ लॉकडाउन है। ये हैं- पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
COVID19 pic.twitter.com/teBCyJrReK
COVID19 pic.twitter.com/UC56nLHQh8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2021