सार
देशभर के अस्पतालों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए बेड और मेनपॉवर की उपलब्धता समेत अपनी तैयारियों का आकलन करने के लिए 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल शुरू हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया
(पहली तस्वीर दिल्ली की है)
नई दिल्ली(New Delhi). देशभर के अस्पतालों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए बेड और मेनपॉवर की उपलब्धता समेत अपनी तैयारियों का आकलन करने के लिए 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल शुरू हुई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की। ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। मांडविया ने मीडिया से कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार उचित कदम उठा रही है। देशभर में कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इसका मकसद व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना है।
उधर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के अस्पतालों को लेकर जानकारी दी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दवाइयां खरीदने और बाकी व्यवस्थाओं के 104 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी गई है। बता दें कि कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को इस आशय की एडवाइजरी जारी की थी। पढ़िए पूरी डिटेल्स...
तस्वीर मिर्जापुर की है
किसी भी इमरजेंसी से निपटने की तैयारियां
बता देंकि 26 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। उन्होंने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए थे। इससे पहले हेल्थ मिनिस्टर ने एक ट्वीट के जरिये बताया था कि देश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम जांच शुरू कर दी गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों जैसे-एलएनजेपी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में ड्रिल शुरू हुई। डिप्टी सीएम सिसोदिया के मुताबिक, केंद्र के निर्देशों के बाद मंगलवार को सभी अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल आयोजित करने का फैसला किया गया था, ताकि कोविड प्रबंधन के लिए उनकी तत्परता की जांच की जा सके। मॉक ड्रिल में बेड एवेलेबिलिटी, मेनपॉवर, रेफरल रिसोर्सेज, टेस्टिंग कैपेसिटी, मेडिकल लॉजिस्टिक्स, टेलीमेडिसिन सर्विसेज और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य बातों का आकलन किया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की उपलब्धता पर रीयल-टाइम डेटा मंगलवार से दिल्ली सरकार के पोर्टल पर जनता के लिए उपलब्ध होगा। एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा था, "हम एक्सरसाइज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो कोविड-19 से संबंधित किसी भी इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए हमारी तैयारियों का आकलन करेगा।"
तस्वीर कोलकाता की है
COVID-19 टेस्टिंग भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है। एक अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में, शहर में प्रतिदिन लगभग 2,500 से 3,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल उन निजी अस्पतालों में शामिल है, जहां यह मॉक ड्रिल होगी।
दिल्ली में कोरोना का हाल
दिल्ली में 2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से 2,007,159 कोविड मामले और 26,521 मौतें दर्ज की गई हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के मध्य से डेली केसों की संख्या 20 से नीचे और पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि का उल्लेख करते हुए कहा था कि यह आवश्यक है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय किए जाएं।
कोरोना से जुड़ ये अपडेट भी पढ़ें
अलग-अलग देशों से भारत पहुंचे 15 विदेशी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें बिहार के गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड के 9, म्यांमार के एक और इंग्लैंड के एक यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। बिहार के गया में विदेशी तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 2 भारतीय कोविड पॉजिटिव मिले। इनमें से एक 24 दिसंबर को दुबई से लौटा था, जबकि दूसरा मलेशिया के कुआलालंपुर से।
तस्वीर चेन्नई की है
यह भी पढ़ें
चीन में BF.7 का आतंक, दुनिया से डेटा छुपाने की कोशिश,अब डेली जारी नहीं करेगा Covid-19 का ग्राफ
BF.7 का आतंक: PM मोदी से लेकर IMA तक 'मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग' की अपील का क्या हुआ असर, देखिए 14 PICS