सार

इंग्लैंड ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में 227 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। विराट कोहली 104 गेंदों पर 72 रनों की पारी के साथ भारत के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन सिर्फ उनका खेलना टीम के लिए काफी नहीं था। टीम सिलेक्शन से लेकर मैच खेलने तक भारतीय टीम को टारगेट किया जा रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड (England) ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में 227 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड के पहाड़ जैसे 420 रनों के जवाब में भारत 58.1 ओवरों में 192 रन ही बना सका। विराट कोहली (Virat kohli) 104 गेंदों पर 72 रनों की पारी के साथ भारत के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन सिर्फ उनका खेलना टीम के लिए काफी नहीं था। टीम सिलेक्शन से लेकर मैच खेलने तक वो कौन सी 5  गलतियां हैं, जिसके कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा, आइए आपको बताते हैं...

पहली पारी से ही पिछड़ी टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुक्रवार से चेन्नई में शुरू हुआ था। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में ही भारत को 579 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 337 रन ही बना पाई थी और इंग्लैंड ने पहली पारी के बाद ही 241 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम पहली पारी में ही इंग्लिश खिलाड़ियों से पिछड़ गई थी।

टॉप ऑर्डर रहा पूरी तरह फेल
भारतीय टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा का बल्ला पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शांत रहा। उनका न चलना भी हार की एक वजह माना जा सकता है। दोनों पारियों में उन्होंने महज 18 रन ही बनाएं। सबसे ज्यादा किसी की बैटिंग की आलोचना हो रही है, तो वो है टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 2 पारियों में सिर्फ 1 रन ही बनाया। इसके अलावा अन्य बल्लेबाज भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाएं। पहली पारी में जिन बल्लेबाजों ने कमाल किया था, वो दूसरी पारी में फेल रहे। जहां पहली पारी में शानदार 73 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में सिर्फ 15 रन ही बना पाएं। वहीं, ऋषभ पंत ने पहली पारी में तो कमाल की परफॉर्मेंस देते हुए 91 रन बनाएं, लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 11 रन बनाकर एंडरसन का शिकार हो गए। पंत का साथ देने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने भी पहली पारी में 85 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

मिडिल ऑर्डर और निचला क्रम भी कुछ खास नहीं कर पाया
टॉप ऑर्डर के पिछड़ने के बाद भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। कोहली ने जहां पहली पारी में 11 रन बनाएं, तो दूसरी पारी में 72 रन बनाने के बाद भी उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया। वहीं, लोअर ऑर्डर के खिलाड़ी तो दोनों पारियों में कुल 53 रन ही बना पाएं। हालांकि जब मैन बल्लेबाज ही कमाल नहीं कर पाए, तो बॉलर्स के ऊपर प्रेशर होना ही था।

रूट के बराबर भी रन नहीं बना पाई भारतीय टीम
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली पारी में 218 रन बनाएं। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 32 बॉलों पर 40 रन अपने नाम किए। इसके साथ ही जो रूट अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक लगाने में कामयाब हुए। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में जो रूट के बराबर भी स्कोर नहीं कर पाई और 192 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई।

सीनियर स्पिनर कुलदीप को रखा टीम से बाहर
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में 3 स्पिनर आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम खेलें। मैच से पहले अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद ये लग रहा था कि टीम में कुलदीप यादव की एंट्री होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बैकअप खिलाड़ी शाहबाज नदीम को बॉलिंग का मौका दिया गया। ऐसे में टीम के सिलेक्शन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि जिस गेंदबाद ने 6 मैचों में 24 विकेट झटके है, उसे खेलने का मौका नहीं दिया गया, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ नेट्स और स्टैंडबाय बॉलर्स को मौका दिया गया।