भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया
भारत बनाम नीदरलैंड के बीच खेला गया मुकाबला भारत ने 56 रनों से जीत लिया है। भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने हाफ सेंचुरी जड़ी और नीदरलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य दिया। नीदरलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन बनाए और भारत ने यह मैच 56 रनों से जीत लिया है।
नीदरलैंड 17 ओवर 96 रन 7 विकेट
भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबले में नीदरलैंड की टीम 180 रनों का पीछा कर रही है और 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाए हैं।
अश्विन ने झटके दो विकेट
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर नीदरलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। अश्विन के विकेट लेने के बाद नीदरलैंड का स्कोर 63 रन पर 5 विकेट हो चुका है।
भुवनेश्वर व अक्षर पटेल को विकेट
नीदरलैंड की टीम भारत के 180 रनों का पीछा कर रही है और भुवनेश्वकर कुमार ने भारत को पहला विकेट दिला दिया है। वहीं अक्षर पटेल ने भी मैक्स डॉड को बोल्ड करके दूसरा झटका दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने भी जड़ी फिफ्टी
टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज में भारत बनाम नीदरलैंड का मुकाबला जारी है। भारत के तीन बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी है। सूर्यकुमार यादव ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर 51 रन बनाए हैं। भारत ने कुल 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए और नीदरलैंड को 180 रनों का टार्गेट दिया है।
विराट कोहली ने बनाई हाफ सेंचुरी
विराट कोहली ने फिर से कमाल की पारी खेली है और 50 रन बना दिए हैं।
15 ओवर में भारत के 114 रन बने
भारत बनाम नीदरलैंड के बीच मुकाबला चल रहा है। मैदान पर सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली हैं। भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं।
भारत के 10 ओवर में 69 रन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। रोहित ने 35 गेंद पर 50 रन बनाए हैं। भारत ने 11 ओवर की समाप्ति पर 78 रन बना लिए हैं।
केएल राहुल ने गंवाया विकेट
भारत बनाम नीदरलैंड के मैच में केएल राहुल 9 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं।
भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
टी20 विश्वकप में भारत बनाम नीदरलैंड के बीट टॉस हो चुका है और भारत ने पहले बैटिंग का फैसला किया है। टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
नीदरलैंड से टी20 की पहली भिड़ंत
टी20 विश्वकप में भारत बनाम नीदरलैंड का मैच होने वाला है। नीदरलैंड और भारत के बीच टी20 का यह मुकाबला है। इससे पहले दोनों टीमें वनडे विश्वकप में दो बार भिड़ चुकी हैं। दोनों बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है।
मैदान पर पहुंची टीम इंडिया, दर्शकों का आना जारी
टी20 विश्वकप में भारत बनाम नीदरलैंड के बीच मुकाबला कुछ देर बाद शुरू होगा। टीम इंडिया स्टेडियम पहुंच चुकी है जबकि दर्शकों का भी आना जारी है। यह मैच देखने के लिए भी भारी संख्या में दर्शक मैदान में पहुंच सकते हैं।
कब और कहां देखें यह मुकाबला
भारत बनाम नीदरलैंड को मैच 27 अक्टूबर को दोपहर 12.30 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। इंडिया बनाम नीदरलैंड का यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे देखा जा सकता है। साथ ही मैच की हर अपडेट्स आपको हमारे लाइव ब्लॉग पर भी मिलेगी।