सार

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Elections 2022) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। यही वजह है कि कांग्रेस व बीजेपी सहित सभी राजनैतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची फाइनल कर रहे हैं। गुजरात की दंता विधानसभा सीट पर भी कांटे की टक्कर होती है। 

Danta Assembly Contituency. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Electio 2022) के मैदान पूरी तरह से सज गया है और राजनैतिक दलों के प्रत्याशी लगातार जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। हालांकि गुजरात के बनासकांठा जिले की दंता विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी के कब्जे में है। यहां से कांग्रेस के कांतिभाई कालाभाई खराड़ी ने बीजेपी के कोदरवी मालजीभाई नारायणभाई को 24 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। इस बार बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। 

2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजे
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में यहां कांग्रेस पार्टी के कांतिभाई को कुल 86129 वोट मिले थे, जो कि कुल वोट प्रतिशत का 52.88 फीसदी था। वहीं बीजेपी प्रत्याशी मालजीभाई को 61477 वोट मिले जबकि उनका वोट प्रतिशत 37.74 रहा। ताज्जुब की बात है कि इस सीट पर तीसरा सबसे ज्यादा वोट नोटा को दिया गया, जिस पर कुल 6461 वोट मिले और यह कुल 3.97 प्रतिशत वोट रहे। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कुल 10 पार्टियों ने प्रत्याशी उतारे और ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई।  

1998 से है सीट पर कांग्रेस का कब्जा
जहां तक दंता विधानसभा सीट की बात है तो यहां से 2017 और 2012 में कांग्रेस के कांतिभाई ने जीत दर्ज की और दोनों बार जीत का मार्जिन करीब 25 हजार का रहा। इससे पहले 2007 में भी कांग्रेस मुकेश कुमार ने 32 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। 2002 में भी कांग्रेस के मुकेश कुमार ही विजेता बने और जीत का अंतर भी 30 हजार के आसपास रहा। 1998 में भी मुकेश कुमार ने ही कांग्रेस का परचम लहराया था। यह सीट 1990 और 1995 में भाजपा के खाते में थी लेकिन जीत का अंतर ज्यादा नहीं था। 

सुरक्षित सीट है दंता विधानसभा
गुजरात की दंता विधानसभा एसटी सुरक्षित सीट है और इस विधानसभा में वोटर्स की संख्या 2 लाख से ज्यादा है। 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल आबादी 357193 है। जिसमें 95 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं जबकि अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या 3.07 फीसदी है। वहीं अनुसूचित जनजाति की बात करें तो उनका वोट प्रतिशत 57.17 प्रतिशत यानी सबसे ज्यादा है। यही कारण है कि इस सीट को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दंता विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 27 हजार 645 वोटर्स ने मतदान किया था, जो कि कुल 69.63 प्रतिशत रहा। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां 74.43 फीसदी मतदान हुआ था। 

यहां भी पढ़ें

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात की धनेरा विधानसभा सीट, क्या है यहां का जातीय समीकरण