सार

गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट इस बार कांग्रेस-बीजेपी के लिए ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के लिए हॉट सीट है। कारण यह है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से चुनाव जीतने वाले किसी पार्टी के नहीं बल्कि स्वतंत्र प्रत्याशी रहे। यही कारण है यह सीट हॉट सीट बन गई है

Vadgam Assembly Contituency. गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट पर पिछली बार अप्रत्याशित परिणाम आए और स्वतंत्र प्रत्याशी ने जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी प्रत्याशी चक्रवर्ती विजयकुमार को 19696 मतों से हरा दिया। बडगाम विधानसभा सीट पर न कांग्रेस का जादू चला और न ही भारतीय जनता पार्टी का। यहां से सिलाई मशीन के चुनाव चिन्ह पर जिग्नेश मेवाणी ने शानदार जीत दर्ज करके सभी को चौंका दिया। जिग्नेश मेवाणी अक्सर भाजपा की आलोचना करते दिखाई देते हैं और नेशनल लेवल पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। 

2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में यहां से जिग्नेश नटवरलाल मेवाणी को कुल 95497 वोट मिले और यह 50.79 प्रतिशत वोट थे। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के विजयकुमार हरखाभाई को 75801 वोट मिले और यह कुल 40.32 प्रतिशत वोट थे। यहां भी तीसरे नंबर पर लोगों ने किसी को पसंद नहीं किया और नोटा पर बटन दबाया। नोटा को कुल 4255 वोट मिले थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिनमें से ज्यादातर लोगों की जमानत तक जब्त हो गई। 2012 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मणिलाल जेठाभाई ने जीत दर्ज की थी। 2007 में यहां से भाजपा प्रत्याशी फकीरभाई बाघेला ने 9 हजार वोटों से जीत हासिल की थी। 2022 में कांग्रेस और 1998 में यहां से भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई। मतलब हर 5 साल के बाद मतदाताओं ने पार्टी बदलकर वोट दिए हैं। 

एससी सुरक्षित सीट है बडगाम
गुजरात की बडगाम विधानसभा सीट एससी सुरक्षित सीट है और 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल आबादी 261136 है। एससी वर्ग के वोटरों की संख्या 17 प्रतिशत से ज्यादा है। 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल करीब 3.5 लाख है और 92 फीसदी लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं। जबकि शहरी क्षेत्र में निवास करने वालों की संख्या 7 फीसदी की आसपास है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा में कुल 2 लाख 70 हजार 557 वोट पड़े थे, जो कि कुल 62.12 प्रतिशत रहा। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को मिलाकर 40 प्रतिशत वोट मिले थे। हालांकि जिग्नेश मेवाणी ने जीत दर्ज की थी। इस बार भी यह सीट काफी चर्चा में है। 

यह भी पढ़ें

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात की धनेरा विधानसभा सीट, क्या है यहां का जातीय समीकरण