- Home
- Auto
- Automobile News
- कहीं खड़े-खड़े खटारा ना जाए आपकी लाखों की कार, बारिश में इस तरह करें अपनी गाड़ी की देखभाल
कहीं खड़े-खड़े खटारा ना जाए आपकी लाखों की कार, बारिश में इस तरह करें अपनी गाड़ी की देखभाल
- FB
- TW
- Linkdin
बरसात से पहले भी करवा लें सर्विस
बारिश के मौसम में गाड़ी बाहर निकालने से पहले ही अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाना नहीं भूलें, क्योंकि कई बार गाड़ी के पार्ट्स में पानी चला जाता है जिसकी वजह से उसे स्टार्ट करने में दिक्कत होती है और अगर स्टार्ट हो भी जाती है तो आगे जाकर बंद पड़ सकती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए पहले ही अपनी गाड़ी सर्विस करवा कर रख लें।
वाइपर को सही से रखें
बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आपकी गाड़ी के वाइपर सही तरीके से काम कर रहा हो, क्योंकि कई बार वाइपर खराब होने के चक्कर में आपको बारिश के दौरान गाड़ी के बाहर का दिखाई नहीं देता है और एक्सीडेंट भी हो सकता है। ऐसे में बारिश से पहले वाइपर को चेक करवा लें। साथ ही वॉशर सिस्टम को भी चेक करवा लें।
ब्रेक का रखें खास ख्याल
बारिश के दिनों में अक्सर गाड़ी स्किट हो जाती है या फिर ब्रेक शू चिपकने लगते हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में अपने ब्रेक्स को सही तरीके से चेक करवा लें और हो सके तो नया ब्रेक शू डलवा लें।
लाइट्स को रखें ठीक
बारिश के दिनों में लाइट का रिफ्लेक्शन सही होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि कई बार बारिश के मौसम में अंधेरा होने के कारण ठीक से नहीं दिखने के कारण हादसा हो सकता है। ऐसे में गाड़ी की हेडलाइट चेक करवा लें और इंडिकेटर्स पर भी ध्यान दें।
AC की सर्विसिंग करवाएं
बारिश के मौसम में ac की सर्विसिंग जरूर कराएं, क्योंकि ये कार अंदर से म्वाइश्चर सुखाने का काम करता है। जब बारिश की वजह से गाड़ी में ओस जम जाती है, तो एसी इसे सूखा देता है। एसी चलाने से गाड़ी में सीलन की बदबू भी नहीं आती है।
चेसिस से पानी करवाएं साफ
बारिश के दिनों में अक्सर गाड़ी के चेसिस में पानी भर जाता है। ऐसे में समय-समय पर मैकेनिक के पास जाकर इसका पानी साफ करवाएं। नहीं तो आपकी गाड़ी बीच में कभी भी बंद पड़ सकती है।
जंग से कार को बचाएं
अक्सर हम कार को कपड़े या रबड़ के कवर से ढककर रखते हैं। लेकिन बारिश के दिनों में कार को कवर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे उसमें नमी बनी रहती है और इसके कारण कार के पुर्जों पर नमी जमने से धीरे-धीरे जंग लग जाती है। गाड़ी को जंग से बचाने के लिए आप इसके निचले हिस्से में टेफलान की परत चढ़वा सकते है।
टायर की कंडीशन का रखें ध्यान
बारिश के दिनों में अक्सर टायर खराब होने के चलते एक्सीडेंट हो जाते हैं। सड़क गीली हो तो उसपर चिकने टायर स्लिप होने लगते है। इसलिए बारिश शुरु होने से पहले टायरों को चेक करवा लें और अगर टायर की कंडीशन खराब होने पर इसे बदलवा लें।