Traffic Rules तोड़ने पर जब्त हो सकता है Driving Licence, कभी ना करें ये गल्तियां
- FB
- TW
- Linkdin
मोबाइल, ब्लूटूथ के जरिए बात करना है मना
मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, सोते, जागते, खेलते खाते हमें मोबाइल की लत लग चुकी है। कई सारे लोग गाड़ी चलाते वक्त ये भूल जाते हैं कि राइड और ड्राइव करते समय फोन पर बात करना मना है। कुछ लोगो तो बकायदा एक हाथ से वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करते जाते हैं। ये इनकी आदत में शुमार हो चुका है। कई जगह सख्ती बरते जाने पर लोगों ने ब्लूटूथ के जरिए गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात करने का तरीका आजमाने लगे हैं। लेकिन ये गैरकानूनी है ऐसा करने पर जुर्माना या आपका लाइसेंस भी जब्त हो सकता है।
तेज म्यूजिक ना बजाएं
युवा अपनी मनपसंद कार लेने के बाद उसमें तेज साउंड में म्यूजिक बजाते हुए निकलते हैं। लेकिन ध्यान रहे जब भी आप वाहन चला रहे हों इसका साउंड इतना हो कि आवाज गाड़ी से बाहर ना जाए, तेज म्यूजिक बजाते हुए पकड़े जाने पर आपका चालान किया जा सकता है। अन्य कार्रवाई के अलावा ड्राइवर का लाइसेंस भी जब्त किया जा सकता है।
हाईस्पीड में ना चलाएं वाहन
मार्केट में हाइस्पीड वाहन आ गए हैं। कई सारे व्हीकल 3 सेकेंड में 100 की गति हासिल कर लेते हैं। अलग- अलग सड़कों पर वाहन की गति निर्धारित होती है। यदि आप गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाने के शौकीन हैं, तो क्या आप उस सड़क पर ऐसा कर सकते हैं, इस बारे में पूरी जानकारी कर लें, यदि आप निर्धारित से अधिक गति से वाहन चलाते पाए गए तो आप पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। ऐसा करने पर जुर्माना या लाइसेंस जब्त हो सकता है। ध्यान रहे स्कूल, हॉस्पिटल और कई सारे संस्थानों के आसपास प्रशासन ने स्पीड लिमिट तय की हुई है। आपका प्रयास हो कि वाहन की स्पीड नियमानुसार हो, अन्यथा ये आपके और सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए खतरा बन सकती है।
जेब्रा क्रासिंग के पीछे रखे वाहन
रेड सिग्नल होने पर आपका वाहन जेब्रा क्रासिंग के पीछे होना चाहिए, ऐसा इसलिए है कि पैदल चलने वाले लोग बिना किसी परेशानी के सड़क आराम से पार कर सकें, कई बार बिगड़ैल लोग रेड लाइट के दौरान भी जेब्रा क्रांसिंग को आगे तक गाड़ी लगा देते है, ऐसा करने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा सकता है।
ध्वनि प्रदूषण ना बढ़ाएं
सड़कों पर लगातार ध्वनि प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। ऐशे में प्रेशर हॉर्न के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रेशर हॉर्न लवाली गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस अवैध घोषित कर सकती है। नियम के मुताबिक यह एक तरह का मॉडिफिकेशन है और किसी भी गाड़ी में आप अपने तरीके से मॉडिफिकेशन नहीं करा सकते हैं। ऐसा करने पर लाइसेंस जब्त होने के अलावा भारी जुर्माना भी आप पर लगाया जा सकता है।
एबुलेंस या इमरजेंसी वाहनों को निकलने दें
एबुलेंस या इमरजेंसी सर्विस वाले वाहन को पासिंग देनी चाहिए, ये अत्यावश्यक सेवा के अंतर्गत आते हैं। प्रशासन ने इन्हें पहले निकलने की परमिशन दी हुई है। कुछ लोग अपनी सुविधा के लिए एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं देते हैं, यदि एंबुलेंस चालक आपकी शिकायत कर देगा तो आपका चालान कट सकता है या लाइसेंस जब्त हो सकता है।