86 सालों का लंबा इंतजार होगा खत्म, आज पीएम मोदी करेंगे कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन
- FB
- TW
- Linkdin
1.9 किमी के इस रेल महासेतु का शिलान्यास 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। उस समय इस पुल की लागत 323.41 करोड़ थी। समय बढ़ने के साथ ही पुल की लागत बढ़कर 516.02 करोड़ रुपए हो गई।
करीब 86 साल के बाद कोसी और मिथिला के लोगों का सपना सच होने जा रहा है। कोसी नदी पर बने रेल महासेतु पर जून महीने में ट्रेनों के परिचालन की टेस्टिंग की जा चुकी है। अब जल्द ही ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी।
इस रेल पुल के शुरू होते ही निर्मली से सरायगढ़ की 298 किलोमीटर की दूरी घटकर महज 22 किलोमीटर रह जाएगी। अभी निर्मली से सरायगढ़ तक के सफर के लिए लोगों को दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया-मानसी-सहरसा होते हुए 298 किमी की दूरी तय करनी होती है।
कोसी महासेतु पुल पर ट्रेन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी। सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन भी रवाना की जाएगी।दरअसल, कोसी महासेतु रेल पुल पर ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी रेलवे ने पहले ही दे दी है।
कोसी महासेतु के साथ ही सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा रेलखंड का उद्घाटन 18 सितंबर को होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को दिन में 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोसी महासेतु का उद्घाटन करने वाले हैं। साथ ही सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन भी रवाना की जाएगी।
प्रधानमंत्री हाजीपुर-घोसवर-वैशाली और इस्लामपुर-नटेश्वर में दो नई लाइन परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। बरह-बख्तियारपुर के बीच करनौटी-बख्तियारपुर लिंक बाईपास और तीसरी लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी, समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर, समस्तीपुर-खगड़िया, भागलपुर-शिवनारायणपुर खंडों के रेलवे विद्युतीकरण परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।