- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Bappi Lahiri: 8 साल पुरानी बात है, जब बप्पी दा को चढ़ा था पॉलिटिक्स का खुमार, लेकिन हुआ कुछ यूं
Bappi Lahiri: 8 साल पुरानी बात है, जब बप्पी दा को चढ़ा था पॉलिटिक्स का खुमार, लेकिन हुआ कुछ यूं
- FB
- TW
- Linkdin
बप्पी दा को गोल्ड ज्वेलरी पहनने की प्रेरणा अमेरिकन रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली से मिली थी। एक इंटरव्यू बप्पी दा ने इसका खुलासा किया था। बप्पी ने दा ने बताया था कि हॉलीवुड गायक एल्विस प्रेस्ली सोने की चेन पहनते थे और मुझे वह काफी पसंद थे। तब बप्पी दा अकसर सोचते थे कि अगर वे भी फेमस हो गए, तो इसी तरह से सोना पहनेंगे। अपनी एक अलग छवि बनाएंगे। ऐसा आगे चलकर हुआ भी।
बप्पी लाहिड़ी ही नहीं बल्कि उनकी हमसफर चित्रानी भी गोल्ड की शौकीन रही हैं। उनके पास 967 ग्राम सोना, 8.9 किलो चांदी, चार लाख के हीरे हैं। ये 2014 में चुनावी हलफनामें के मुताबिक है। जब बप्पी लाहिड़ी चुनाव लड़े थे। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली थी।
बप्पी दा 2014 में सिंगर बीजेपी के टिकट पर चुनाव में खड़े हुए थे। लेकिन वो हार गए थे। इस दौरान बप्पी लाहिड़ी ने अपनी संपत्ति के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी दी थी। चुनावी हलफनामें के अनुसार साल 2014 में बप्पी लाहिड़ी के पास 754 ग्राम सोना है और 4.62 किलो चांदी थी। हालांकि तब से अब तक इसमें और बढ़ोत्तरी हो गई होगी।
मशहूर सिंगर Bappi Lahiri का निधन, 69 की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
बप्पी लाहिड़ी को संगीत की शिक्षा जन्म से ही मिली थी। उनके पिता अपरेश लाहिड़ी एक बंगाली गायक थे। उनकी मां बंसरी लाहिड़ी भी संगीतकार थीं। उन्हें संगीत विरासत में मिला। पॉप म्यूजिक को भारत लाने का श्रेय भी बप्पी दा को ही जाता है।
Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ
बप्पी लाहिड़ी ने 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और 80 के दशक में वे छाए रहे। हर फिल्म में गाने के लिए वे निर्माताओं की पहली पसंद रहे। उन्हें पहचान साल 1975 में आई फिल्म 'ज़ख्मी' से मिली।
बप्पी दा के गाए गीत 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं।
Bappi Lahiri Death: कई बीमारियों से थे पीड़ित, मुंबई के अस्पताल में चल रहा था इलाज, हुआ था कोरोना भी