- Home
- Entertianment
- Bollywood
- श्री अम्मा यंगर अय्यपन से श्रीदेवी कैसे बनी भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार, कमाल की अदायगी ने लूटी महफिल
श्री अम्मा यंगर अय्यपन से श्रीदेवी कैसे बनी भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार, कमाल की अदायगी ने लूटी महफिल
- FB
- TW
- Linkdin
श्रीदेवी की पहली बॉलीवुड फिल्म पी भारतीराजा ( P Bharatiraaja ) की 'सोलवा सावन' ( Solva Saawan) थी जो 1979 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भारतीराजा की तमिल सुपरहिट '16 वायद हिनिले' ( 16 Vayad hinille) की रीमेक थी, लेकिन यह उस समय ज्यादा नहीं चली। दर्शकों को लुभाने में असफल रही।
बहरहाल, इसने अभिनेत्री को उत्तरी दर्शकों से परिचित कराया जो निश्चित रूप से उसे और अधिक देखना चाहते थे। श्रीदेवी को बॉलीवुड में धमाल मचाने में और चार साल लग गए, और इस बार वह सांसें थमने के लिए ऑनस्क्रीन दिखाई दीं।
श्रीदेवी ने 1983 की फिल्म हिम्मतवाला में जीतेंद्र के साथ अभिनय किया और फिर एक और तमिल सुपरहिट, बालू महेंद्र की 'सदमा' के रीमेक में अपने प्रदर्शन से जनता को प्रभावित किया, जिसमें उन्होंने कमल हासन के साथ मुख्य भूमिका निभाई।
80 का दशक श्रीदेवी का समय था। वह अपने समय की टॉप एक्ट्रेस के रूप में उभरी, नगीना में अपनी मौजूदगी वे कल्ट क्लासिक बन गई, दर्शकों ने आज तक श्रीदेवी को नागिन डांस से रिलेट किया हुआ है।
श्रीदेवी ने मकसाद, जस्टिस चौधरी, मवाली, तोहफा Justice Chaudhary, Mawali, Tohfa and others. The 80s was the time of Sridevi) और जैसी बैक टू बैक हिट फिल्मों के जरिए सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया था। हिम्मतवाला तो उस दौर में वर्ष की टॉप फिल्म थी। वही भूलने की बीमारी से पीड़ित एक बाल-महिला की सदमा में श्रीदेवी की भूमिका ने कई आलोचकों और प्रशंसकों का मानना है ।
उनकी एक और फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी, इसमें अनिल कपूर ने मिस्टर इंडिया, का किरदार निभाया था। इस फिल्म में श्री देवी ने पत्रकार की भूमिका अदा की थी।
इस मूवी में उनकी जमकर प्रशंसा हुई। दरअसल लोगों का कहना था कि फिल्म को मिस इंडिया कहा जाना चाहिए क्योंकि एक्ट्रेस ने अनिल कपूर से सारी तालियां बटोर ली थीं ।
चालबाज, यश चोपड़ा की चांदनी और लम्हे के साथ, रूप की रानी चोरों का राजा ने बॉलीवुड में अपना नाम की पहचान बनाई । उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने उन्हें पूर्व में शीर्ष अभिनेत्री बनाने के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में भी लोकप्रियता दिलाई। इस समय तक, हर कोई श्रीदेवी के साथ काम करना चाहता था, चाहे वह अभिनेता हो या निर्देशक।
श्रीदेवी ने बोनी कपूर के साथ अपनी जिंदगी बताने का फैसला लिया था। एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर औऱ शादीशुदा बोनी कपूर को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना था, इसको लेकर उस समय काफी विवाद भी हुआ था।
श्रीदेवी का 13 अगस्त 1963 को सिवकासी, मद्रास (अभी तमिलनाडु), में हुआ था। उनका निधन 24 फ़रवरी 2018 (उम्र 54)को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में संदिग्ध परिस्थियों में पानी में डूबने की वजह से हो गया था।
और पढ़ें...
पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह
TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया