- Home
- Business
- Money News
- Post Office से जुड़ कर सिर्फ 5000 की पूंजी में शुरू कर सकते हैं ये काम, होगी शानदार कमाई
Post Office से जुड़ कर सिर्फ 5000 की पूंजी में शुरू कर सकते हैं ये काम, होगी शानदार कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी
भारतीय डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, कोई भी पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है। इसके लिए सिर्फ 5000 रुपए खर्च करने होंगे। इतनी कम राशि में शायद ही दूसरा कोई बिजनेस शुरू किया जा सकता है।
क्यों दी जा रही है फ्रेंचाइजी
इस समय देश भर में पोस्ट ऑफिस के करीब 1.55 लाख ब्रांच हैं। इसके बावजूद हर जगह पोस्ट ऑफिस की पहुंच नहीं बन पाई है। पोस्ट ऑफिस अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है। इसीलिए वह उन इलाकों में लोगों को इसकी फ्रेंचाइजी दे रहा है, जहां इसकी पहुंच नहीं है।
उठा सकते हैं अवसर का फायदा
आप चाहें तो इस अवसर का फायदा उठा सकते हैं और महज 5000 रुपए का निवेश कर पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइची ले सकते हैं। यह काफी अच्छी कमाई वाला काम है।
दो तरह की है फ्रेंचाइजी
पोस्ट ऑफिस इस समय दो तरह की फ्रेंचाइजी दे रहा है। पहली है आउटलेट फ्रेंचाइजी और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी। भारतीय डाक विभाग की जरूरत और सुविधा के मुताबिक दोनों में से कोई एक फ्रेंचाइजी ली जा सकती है।
क्या है दोनों फ्रेंचाइजी में फर्क
देश में उन जगहों पर जहां पोसट ऑफिस खोले जाने की जरूरत तो है, लेकिन डाक विभाग यह खोल नहीं पा रहा है, तो वहां फ्रेंचाइजी आउटलेट खोला जाता है। इस आउटलेट पर डाक सामग्री और पोस्ट ऑफिस की बेसिक फैसिलिटी मुहैया कराई जाती है। वहीं, एजेंट्स फ्रेंचाइजी में एजेंट शहरी और ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी पहुंचाते हैं।
कैसे ली जा सकती है फ्रेंचाइजी
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने वाले शख्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है। इसके अलावास फ्रेंचाइजी लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
कमीशन से होती है कमाई
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए 5000 रुपए का सिक्युरिटी डिपॉजिट देना होता है। फ्रेंचाइजी मिलने के बाद पोस्ट ऑफिस की सामग्री की बिक्री पर कमीशन मिलता है। यह कमीशन बिक्री के मुताबिक हजारों रुपए प्रति माह हो सकता है।
बन सकते हैं पोस्टल एजेंट
एजेंट फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप पोस्टल एजेंट बन जाते हैं। इसके बाद आप घर-घर जाकर स्टैम्प और स्टेशनरी बेच सकते हैं और ग्राहकों को स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और मनी ऑर्डर की बुकिंग जैसी सुविधाएं दे सकते हैं। आजकल पोस्टल एजेंट की डिमांड काफी है।
क्या करना होगा फ्रेंचाइजी के लिए
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको एप्लिकेशन देना होगा। https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf लिंक पर क्लिक करके आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए जिन लोगों का चुनाव किया जाता है, उन्हें पोस्ट डिपार्टमेंट के साथ एक एमओयू साइन करना पड़ता है।