- Home
- Business
- Money News
- Post Office के सेविंग्स अकाउंट से जुड़े नियम में हुआ बदलाव, ध्यान नहीं देने पर हो सकता है नुकसान
Post Office के सेविंग्स अकाउंट से जुड़े नियम में हुआ बदलाव, ध्यान नहीं देने पर हो सकता है नुकसान
- FB
- TW
- Linkdin
बढ़ी मिनिमम बैलेंस की सीमा
पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में अब कस्टमर्स को कम से कम 500 रुपए की जमा राशि हर वक्त रखनी होगी। पहले मिनिमम बैलेंस की सीमा मात्र 50 रुपए थी। अब अगर खाते में 500 रुपए नहीं रहेंगे तो वित्तीय वर्ष के अंत में 100 रुपए की पेनल्टी लगेगी।
(फाइल फोटो)
जीरो बैलेंस पर खाता हो जाएगा बंद
अगर पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में बैलेंस जीरो हो जाता है, तो अकाउंट अपने आप बंद कर दिया जाएगा। इसलिए कस्टमर्स को इसका ध्यान देना जरूरी है। इसलिए न्यूनतम बैलेंस 500 रुपए हमेशा जरूर रखेंगे।
(फाइल फोटो)
खाते को आधार से कराएं लिंक
अगर आप सरकार की किसी योजना के तहत सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं और अभी तक पोस्ट ऑफिस के खाते तो आधार से लिंक नहीं कराया है, तो इसे जल्द करा लें। आधार से लिंक कराने के बाद ही पोस्ट ऑफिस के आपके अकाउंट में सब्सिडी की राशि आ सकेगी।
(फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की निवेश योजनाएं
पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी निवेश योजनाएं हैं, जिनमें बैंकों और दूसरे फाइनेंशियल संस्थाओं से ज्यादा रिटर्न मिलता है। इनमें रिकरिंग डिपॉजिट, मंथली इनकम स्कीम, पीपीएफ, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना काफी अच्छी मानी जाती है।
(फाइल फोटो)
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की सुविधा
पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में सरकार की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। पोस्टल डिपार्टमेंट ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में यह बात कही गई है, लेकिन इसके लिए अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा।
(फाइल फोटो)
कैसे करा सकते लिंक
जब आप पोस्ट ऑफिस में खाता खोलेंगे या कोई सर्टिफिकेट खरीदने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरेंगे, तो उसी में आधार को लिंक करने का एक कॉलम बना होता है। उस कॉलम में आधार की डिटेल भर कर आसानी से अकाउंट को लिंक कराया जा सकता है। पहले से खोले गए खाते को भी आधार से लिंक कराने की प्रॉसेस आसान है।
(फाइल फोटो)