यहां करेंगे निवेश तो FD से ज्यादा होगा फायदा, जानें स्कीम्स के बारे में
- FB
- TW
- Linkdin
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में पैसा लगा कर अच्छा-खासा मुनाफा हासिल किया जा सकता है। पीपीएफ अकाउंट की मेच्योरिटी 15 साल की होती है। इसके बाद इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस स्कीम में एक व्यक्ति सिर्फ एक खाता ही खोल सकता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। यह पूरी तरह से सुरक्षित योजना है। इसमें गांरटीड रिटर्न मिलता है।
(फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)
पोस्ट ऑफिस की यह एक अच्छी योजना है। इस स्कीम में फिलहाल में 6.60 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम्स में हर महीने फिक्स्ड इनकम मिलती है। इस स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। इसे 5 साल के बढ़ाया जा सकता है। इस स्कीम के एक व्यक्ति अधिकतम 4.5 लाख रुपए का निवेश कर सकता है।
(फाइल फोटो)
जॉइंट अकाउंट में कर सकते ज्यादा निवेश
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में जॉइंट अकाउंट खोलने पर 9 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में मेच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर पेनल्टी देनी पड़ती है। 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकता है।
(फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Time Deposit)
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सालाना 5.50 से 6.70 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में निवेश करने का टाइम पीरियड 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल है। इस स्कीम में अधिकतम निवेश कोई सीमा नहीं है। इसमें सालाना ब्याज का भुगतान होता है।
(फाइल फोटो)
सीनियर सिटिजंस स्कीम्स (SSS)
सीनियर सिटिजंस के लिए कई तरह की स्कीम हैं, जहां बेहतर रिटर्न मिल सकता है। इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना (PMVVY)है। इसमें 7.14 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम्स भी इनमें से एक है। इस स्कीम पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस में भी सीनियर सिटिजंस के लिए खास स्कीम है। इसमें निवेश करने पर एक तय राशि पेंशन के रूप में मिलती है। इसके साथ दूसरे फायदे भी मिलते हैं।
(फाइल फोटो)
सरकारी बॉन्ड्स
सीनियर सिटिजंस सरकारी बॉन्ड्स में भी निवेश कर सकते हैं। सरकारी बॉन्ड्स में 7.15 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। ये ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें निवेश करने पर किसी तरह का कोई रिस्क नहीं होता। इसलिए ज्यादा रिटर्न के लिए इन योजनाओं में निवेश करना बेहतर होता है।
(फाइल फोटो)