- Home
- Business
- Money News
- ऑनलाइन पत्नी की कार बेचते वक्त आया था आइडिया, देखते ही देखते खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
ऑनलाइन पत्नी की कार बेचते वक्त आया था आइडिया, देखते ही देखते खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
| Published : Feb 12 2020, 03:49 PM IST
ऑनलाइन पत्नी की कार बेचते वक्त आया था आइडिया, देखते ही देखते खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
आपको बता दें की मेक माई ट्रिप (Make my trip)की स्थापना दीप कालरा ने की थी। दीप कालरा ने 2000 में दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज और 1992 में IIM-Ahemdabad से अपनी पढ़ाई की पूरी की थी। पढ़ाई के बाद उन्होंने एक बैंक में नौकरी शरू की लेकिन वो अपनी कॉर्पोरेट नौकरी से असंतुष्ट थे और इंटरनेट की दुनिया में कुछ नया करना चाहते थे।
25
उन्हें इंटरनेट में कुछ करने का आईडिया तब आया जब उन्होंने अपनी पत्नी की कार ऑनलाइन 15,000 रुपए में बेची थी। ये उस रकम से बहुत ज्यादा थी जो उन्हें एक कार बेचने वाले एजेंट ने बताई थी। इसके अलावा जब एक बार वो थाईलैंड के लिए टिकट बुक कर रहे थे तो उन्हें ऑनलाइन टिकट बुक करने पर 1000 रुपए का फायदा हुआ। बस तभी कालरा ने कुछ कर दिखने की ठान ली।
35
दीप कालरा ने जब भारत के पर्यटन उद्योग में रिसर्च किया तो उनके अध्ययन के मुताबिक भारतीय लोगों को टिकट लेने के लिए टिकट काउंटरों में घंटों लाइन में लगकर अपना नंबर आने का इंतजार करना पड़ता था। दीप को ये ऑनलाइन बिजनेस करने का सही मौंका और सही समय लगा। उन्होने लोगों की इस परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन टिकट बुक कराने की व्यवस्था की। जिसके लिए उन्होंने सन 2000 में एक वेबसाइट लांच की, जिसे मेक माई ट्रिप डॉट कॉम (MakeMyTrip) का नाम दिया गया।
45
आज मेक माई ट्रिप (Make my trip) के 51 रिटेल स्टोर भारत के 47 बड़े शहरों में स्थित हैं, जिनकी मदद से लोग अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के जरिये अपनी प्लानिंग के मुताबिक टिकट बुक करवा सकते हैं। बहुत ही कम समय में इस कंपनी ने लोगों के बीच में अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया।
55
आज अधिकतर लोगों के स्मार्टफोन में मेक माई ट्रिप (Make my trip) का एप्लीकेशन आसानी से देखने को मिल जाता है। जिसकी वजह से लोग कहीं पर भी रहकर मिनटों में अपना टिकट बुक कर सकते हैं। आज इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2.74 बिलियन डॉलर है। 2016 में, मेक माई ट्रिप ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी Ibibo ग्रुप का अधिग्रहण कर लिया था।