- Home
- Business
- Money News
- ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, यहां सेविंग्स अकाउंट खोलने पर होगा अच्छा फायदा
ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, यहां सेविंग्स अकाउंट खोलने पर होगा अच्छा फायदा
- FB
- TW
- Linkdin
नए ग्राहक जोड़ना है लक्ष्य
BankBazaar ने जो आंकड़े जुटाए हैं, उसके मुताबिक करीब 10 बैंक सेविंग्स अकाउंट पर बेहतर ब्याज दे रहे हैं। ये प्राइवेट और छोटे बैंक हैं। इनमें दो स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। नए ग्राहकों को आकर्षित करने और उन्हें जोड़ने के लिए ये दूसरे बैंकों की तुलना में सेविंग्स अकाउंट पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।
पहले नंबर पर है यह बैंक
अपने ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों में पहले नंबर पर आईडीएफसी बैंक है। प्राइवेट सेक्टर आईडीएफसी बैंक को अब आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नाम से जाना जाना जाता है। इस बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर 6 से 7 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है। इस बैंक में ग्राहकों को हर महीने 10 हजार रुपए का बैलेंस रखना अनिवार्य है।
आरबीएल बैंक
आईडीएफसी बैंक के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाला आरबीएल बैंक है। यह बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट पर 4.75-6-75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इस बैंक में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 500 रुपए से लेकर 2,500 रुपए तक की है।
ये बैंक भी दे रहे ज्यादा ब्याज
इंडसइंड बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 4 से लेकर 6 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। वहीं, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 4 से 7 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज की दर 4 से 6.5 फीसदी तक है। यस बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 4 से 6 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। इस बैंक में न्यूमतम बैलेंस 10 हजार रुपए होना अनिवार्य है। लक्ष्मी विलास बैंक 3.25 फीसदी स लकर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। यहां तिमाही न्यूनतम बैलेंस 500 रुपए से 1000 रुपए होना जरूरी है।
सरकारी और प्रमुख प्राइवेट बैंकों में ब्याज दर
सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के सभी बड़े बैंक सेविंग्स अकाउंट पर बहुत कम दर से ब्याज दे रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर 2.75 फीसदी है, वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा 2.75 से सेकर 3 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 3 स 3.5 फीसद की दर से ब्याज दे रहे हैं। एक्सिस बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर 3 से 4 फीसदी तक ब्याज मिल रह है। जहां तक स्मॉल फाइनेंस बैंकों की बात है, तो एयू स्मॉस फाइनेंस बैंक 4 से 7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 4 से 6.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
किन बातों का रखें ध्यान
सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए लोगों को बैंक का चुनाव करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। लंबी अवधि में बैक का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है, इसे जरूर देखना चाहिए। साथ ही सर्विस, ब्रांच, एटीएम नेटवर्क पर भी ध्यान देना चाहिए। स्मॉल फाइनेंस बैंकों में अकाउंट खोलने के पहले उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।