- Home
- Business
- Money News
- रोज 2 रुपए जमा करके भी साल में पा सकते हैं 36000 की रकम, जानें क्या है यह स्कीम
रोज 2 रुपए जमा करके भी साल में पा सकते हैं 36000 की रकम, जानें क्या है यह स्कीम
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है यह योजना
मोदी सरकार की इस योजना का नाम पीएम श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan Yojana) है। यह एक पेंशन स्कीम है। इस योजना से देश का कोई भी ऐसा व्यक्ति जुड़ सकता है, जिसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच हो।
(फाइल फोटो)
क्या खासियत है इस स्कीम की
इस पेंशन स्कीम में 60 साल की उम्र के बाद महीने में 3,000 रुपए या सालाना 36 हजार रुपए पेंशन मिलती है। इस स्कीम के तहत खाता बेहद ही आसान शर्तों और कम डॉक्युमेंट्स के साथ खुल जाता है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक, इस स्कीम से अब तक करीब 45 लाख लोग जुड़ चुके हैं।
(फाइल फोटो)
रोज बचाने होंगे सिर्फ 2 रुपए
इस स्कीम से 18 साल की उम्र में कोई जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपए जमा कराने होंगे। एक दिन के हिसाब से राशि करीब 2 रुपए होगी। हालांकि, उम्र ज्यादा होने पर कुछ ज्यादा पैसे जमा करने होते हैं।
(फाइल फोटो)
ज्यादा उम्र में कितनी राशि करानी होगी जमा
अगर कोई 29 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे पेंशन पाने के लिए 60 साल की उम्र तक हर महीने 100 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं, 40 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ने पर हर महीने 200 रुपए जमा कराने होंगे। जितना पैसा खाताधारक जमा कराएगा, सरकार भी अपनी ओर से उतना ही योगदान करेगी।
(फाइल फोटो)
योजना में शामिल होने की शर्त
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए है। इनमें दिहाड़ी मजदूर से लेकर मेड, ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन, स्वीपर और इसी तरह के दूसरे कामगार शामिल हैं। इस योजना में शामिल होने वालों की मासिक आमदनी 15 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
(फाइल फोटो)
कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके लिए आधार कार्ड और बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है। जनधन खाता होने से भी इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन हो सकता है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा।
कैसे पूरी होती है प्रॉसेस
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाने के बाद वहां आधार कार्ड और सेविंग अकांउट या जनधन खाता का डिटेल देना होगा। बैंक का आईएफएससी कोड (IFSC) भी साथ में देना होगा। इस योजना में अकाउंट खोलते वक्त नॉमिनी का नाम भी दर्ज करा सकते हैं। एक बार सारी डिटेल कम्प्यूटर में दर्ज हो जाने के बाद हर महीने कितनी राशि जमा करनी होगी, इसकी जानकारी मिल जाएगी। शुरू में नकद पैसा जमा करना होगा। अकाउंट खुल जाने के बाद श्रमयोगी कार्ड दे दिया जाता है।