...तो कंपनियां खरीदने वाले मुकेश अंबानी बेच रहे हैं अपने इस कारोबार का हिस्सा
| Published : Feb 20 2020, 11:22 AM IST / Updated: Feb 20 2020, 11:34 AM IST
...तो कंपनियां खरीदने वाले मुकेश अंबानी बेच रहे हैं अपने इस कारोबार का हिस्सा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
मुकेश अंबानी सितंबर तक होने वाली की रिलायंस के अगले शेयरधारकों की बैठक से पहले इस समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं।
27
अगस्त में रिलायंस ने अपने तेल और केमिकल डिवीजन का वैल्यूएशन 75 बिलियन डॉलर बताया था जिसमे कंपनी का कर्ज भी शामिल था जिसमें 20 प्रतिशत हिस्सेदारी की वैल्यू 15 बिलियन डॉलर थी। यदि इस कीमत पर सौदा हो जाता है, तो यह वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट अधिग्रहण के बाद से भारत में सबसे बड़ा लेनदेन होगा।
37
अगस्त में अंबानी ने शेयरधारकों को बताया कि रिलायंस और अरामको ने तेल और केमिकल डिवीजन में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए गैर-बाध्यकारी सौदे के लिए सहमति व्यक्त की थी। लेकिन दिसंबर में, भारत सरकार ने एक अदालत से अनुरोध किया कि वह डील को रोकने में मदद करे ताकि मुंबई स्थित कंपनी के पास असंबंधित मामले में मध्यस्थता के दावों का भुगतान करने के लिए पर्याप्त संपत्ति हो। एक महीने बाद, रिलायंस के संयुक्त मुख्य वित्तीय अधिकारी वी। श्रीकांत ने संवाददाताओं से कहा कि लेनदेन मार्च तक पूरा होने की उम्मीद नहीं है।
47
पिछले कुछ सालों से मुकेश अंबानी ने रिलायंस फ्यूल रिटेल बिजनेस से लेकर रिलायंस के मोबाइल फोन टावरों में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की है ताकि पिछले कुछ वर्षों में रिलायंस के टेलिकॉम जैसे नए सेक्टर में पैसा डाला जा सके। ताजा आकड़ो के मुताबिक, दिसंबर के अंत में रिलायंस समूह का कर्ज 43 बिलियन डॉलर था।
57
रिलायंस और अरामको के बीच बातचीत जारी है और बातचीत अभी भी टूट सकती है। रिलायंस के एक अधिकारी ने इस मामले पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया, जबकि अरामको के अधिकारी ने भी इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है।
67
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस सभी मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को नेटवर्क18 में मर्ज करेगी। इसके तहत टीवी18 ब्रॉडकास्ट, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और डेन नेटवर्क्स को नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट में मर्ज कर दिया जाएगा।
77
इस प्रक्रिया से नेटवर्क 18, 8000 करोड़ रुपए के रेवेन्यू वाली इंटीग्रेटेड मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बन जाएगी।