- Home
- Business
- Money News
- Post office की इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर मिलता है दोगुना पैसा, जानें क्या करना होगा
Post office की इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर मिलता है दोगुना पैसा, जानें क्या करना होगा
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है यह स्कीम
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) है। यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, यानी इसमें एकमुश्त राशि का निवेश करना होता है। देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र खरीदा जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कितना कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 1000 रुपए किया जा सकता है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड फिलहाल 124 महीने का है।
(फाइल फोटो)
कौन कर सकते हैं निवेश
किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने वाले के लिए कम से कम 18 साल का होना जरूरी है। इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है।
(फाइल फोटो)
नाबालिग का भी खुल सकता खाता
इस योजना में अभिभावक की देख-रेख में नाबालिगों के लिए भी खाता खोला जा सकता है। ट्रस्ट भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। वहीं, नॉन रेजिटेंड इंडियन इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकते हैं।
(फाइल फोटो)
कितने के हैं किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने के लिए 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के सर्टिफिकेट होते हैं। इन्हें पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कितना मिलता है ब्याज
किसान विकास पत्र के लिए वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की गई है। इस हिसाब से इस स्कीम में निवेश की गई रकम 124 महीने में दोगुनी हो जाएगी। अगर कोई इस स्कीम में 1 लाख रुपए का निवेश करता है, तो मेच्योरिटी पर उसे 2 लाख रुपए मिलेंगे।
(फाइल फोटो)
लगता है टैक्स
यह योजना टैक्स फ्री नहीं है। इसमें इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स से छूट नहीं मिलती। इस स्कीम में मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स लगेगा। इस योजना में टीडीएस (TDS) की कटौती नहीं की जाती।
(फाइल फोटो)
ट्रांसफर करने की है सुविधा
किसान विकास पत्र को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इसमें नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। किसान विकास पत्र को जारी करने की तारीख के ढाई साल बाद भुनाया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
किन डॉक्युमेंट्स की पड़ती है जरूरत
इस योजना में निवेश करने यानी किसान विकास पत्र खरीदने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, ऐड्रेस प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। एक बार किसान विकास पत्र खरीद लेने के बाद किसी तरह की और कोई प्रक्रिया पूरी नहीं करनी पड़ती है।
(फाइल फोटो)