- Home
- Business
- Money News
- इस बैंक से गोल्ड लोन लेना हुआ और भी सस्ता, जानें 50 लाख तक के कर्ज पर कितना लगेगा ब्याज
इस बैंक से गोल्ड लोन लेना हुआ और भी सस्ता, जानें 50 लाख तक के कर्ज पर कितना लगेगा ब्याज
बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से लोगों के सामने रुपए-पैसों की दिक्कत बढ़ गई है। काफी लोगों की जहां नौकरियां चली गई हैं। वहीं जो लोग काम कर रहे हैं, उनकी सैलरी में कटौती भी की जा रही है। ऐसे में, किसी तरह की मुसीबत आ जाने पर लोगों के सामने कर्ज लेने के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं रह जाता है। आम तौर पर लोग गोल्ड जूलरी देकर ज्वैलर्स से लोन लेते हैं और बाद में पैसे की व्यवस्था हो जाने पर लोन चुका कर जूलरी वापस ले लेते हैं। आजकल कई बैंक भी गोल्ड पर लोन दे रहे हैं। ज्वैलर्स की जगह बैंकों से गोल्ड पर लोन लेना ज्यादा सुरक्षित रहता है। इसमें धोखाधड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहती और ब्याज भी कम लगता है।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
रिजर्व बैंक ने गोल्ड लोन लोन की राशि बढ़ाई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लोगों की परेशानी को देखते हुए अगस्त, 2020 में गोल्ड जूलरी पर लोन की वैल्यू बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि गोल्ड जूलरी पर पहले की तुलना में ज्यादा कर्ज लिया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
90 फीसदी तक ले सकते कर्ज
अब गोल्ड जूलरी पर उसकी वैल्यू का 90 फीसदी तक कर्ज लिया जा सकता है। पहले सिर्फ 75 फीसदी ही कर्ज मिल सकता था। मार्च, 2021 तक गोल्ड की वैल्यू का 90 फीसदी तक कर्ज मिल सकेगा।
(फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक दे रहा सस्ता गोल्ड लोन
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने गोल्ड लोन को काफी सस्ता कर दिया है। एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम पर ब्याज दर 7.50 सालाना कर दिया गया है। बैंक का दावा है कि गोल्ड लोन के लिए यह दर सबसे कम है। गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक के YONO SBI ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कितना ले सकते गोल्ड लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्कीम के तहत मैक्सिमम लोन अमाउंट भी बढ़ा दिया है। अब गोल्ड पर 20 हजार रुपए से 50 लाख रुपए तक लोन लिया जा सकता है। पहले यह लिमिट 20 लाख रुपए तक थी।
(फाइल फोटो)
30 सितंबर तक यही रहेगी ब्याज दर
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम में किसी भी लोन अमाउंट के लिए 7.50 फीसदी सालाना है। इसके अलावा बैंक अपने हाउसिंग लोन कस्टमर्स के लिए एक्सक्लूसिव गोल्ड लोन प्रोडक्ट 'रियल्टी गोल्ड लोन' भी ऑफर कर रहा है। इसके लिए ब्याज दर 7.30 फीसदी सालाना है। ये दोनों ब्याज दरें 30 सितंबर, 2020 तक मान्य हैं।
(फाइल फोटो)
कम लगेगी प्रॉसेसिंग फीस
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन पर प्रॉसेसिंग फीस घट गई है। अब प्रॉसेसिंग फीस के रूप में बैंक लोन की राशि का 0.25 फीसदी और जीएसटी ले रहा है, जो न्यूनतम 250 रुपए और जीएसटी है। YONO SBI ऐप के जरिए लोन लेने पर कोई प्रॉसेसिंग चार्ज नहीं लगता है।
(फाइल फोटो)
कौन ले सकता है एसबीआई गोल्ड लोन
18 साल से ज्यादा की उम्र का कोई भी व्यक्ति एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। आवेदन जॉइंटली भी किया जा सकता है। आवेदन करने वाले के पास आमदनी का स्थाई स्रोत होना चाहिए। यह लोन लेने के लिए आय प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं होती है।
(फाइल फोटो)
भुगतान का तरीका
गोल्ड लोन के तहत मूल धन और ब्याज की अदायगी लोन डिस्बर्समेंट वाले माह के अगले महीने से शुरू होगी। लिक्विड गोल्ड लोन के तहत लेनदेन की सुविधा और मासिक ब्याज के साथ ओवरड्राफ्ट खाता उपलब्ध कराया जाता है। बुलेट गोल्ड लोन में कर्ज की अदायगी लोन की अवधि खत्म होने पर या उससे पहले खाता बंद किए जाने पर एकमुश्त की जा सकती है।
(फाइल फोटो)
जरूरी डॉक्युमेंट्स
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन लेने के लिए अप्लाई करते समय गोल्ड लोन के एप्लिकेशन फॉर्म के साथ दो फोटो देने होते हैं। इसके अलावा, पते के लिए पहचान पत्र देना होता है। जो आवेदक पढ़े-लिखे नहीं हैं, उनके लिए विटनेस का लेटर जरूरी होता है।
(फाइल फोटो)