दीपावली पर मिलेगा Gold पर दोगुना फायदा, जानें कैसे हो सकती है यह कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
प्रीमेच्योर रिडेम्प्शन
बता दें कि नवंबर 2015 में लॉन्च किए गए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के प्रीमेच्योर रिडेम्प्शन का समय नवंबर 2020 में पूरा हो जाएगा। उस दौरान गोल्ड बॉन्ड का भाव 2,683 रुपए प्रति ग्राम था। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA- Indian Bullion & Jewellers Association) के मुताबिक, इस समय सोने का भाव 5,135 रुपए प्रति ग्राम है। नवंबर में पहले गोल्ड बॉन्ड के 5 साल पूरे हो जाएंगे। ऐसे में, फिजिकल फॉर्म या ऑनलाइन गोल्ड बॉन्ड खरीदने वाले निवेशक इसे रीडीम कर सकते हैं।
(फाइल फोटो)
गोल्ड बॉन्ड पर फायदा
गोल्ड रीडीम करने पर सोने का भाव IBJA द्वारा जारी किए गए 999 शुद्धता वाले सोने के आधार पर होगा। आज गोल्ड कीमत के मुताबिक देखा जाए तो जिन्होंने इसमें सबसे पहले निवेश किया था, उन्हें करीब 90 फीसदी का फायदा मिलेगा। साथ ही, बीते 5 साल में उन्हें हर साल करीब 14 फीसदी का फायदा हुआ है।
(फाइल फोटो)
ब्याज से 13 हजार से ज्यादा की कमाई
सिर्फ इतना ही नहीं, पूंजीगत लाभ (Capital Gains) के अलावा भी निवेशकों को सालाना 2.75 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलेगा। अगर 5 साल के लिए 1 लाख रुपए के सोने का निवेश किया गया है तो 2.75 फीसदी के हिसाब से कुल सालाना ब्याज 13,750 रुपए हो जाएगा।
(फाइल फोटो)
डीमैट अकाउंट होना जरूरी
ये गोल्ड बॉन्ड स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर लिस्टेड हैं। ऐसे में, निवेशकों के पास इन्हें कभी भी खरीदने या बेचने का मौका होता है। एक्सचेंज पर इन बॉन्ड्स को बेचने के लिए डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है।
(फाइल फोटो)
सोने के भाव में 60 फीसदी की तेजी
बुलियन मार्केट की जानकारी रखने वालों का कहना है कि पिछले साल जुलाई से सोने में आने वाली तेजी आगे भी बनी रह सकती है। पिछले दो साल में सोने में करीब 60 फीसदी की तेजी आई है।
(फाइल फोटो)
68 हजार रुपए तक पहुंच सकती है कीमत
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2021 में सोने में करीब 25 फीसदी की और तेजी आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो अगले साल घरेलू बाजार में सोने का भाव 68,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
(फाइल फोटो)