- Home
- Business
- Money News
- इस इन्श्योरेंस प्लान में लगता है कम प्रीमियम, 1 करोड़ रुपए के कवर के साथ मिलते हैं और भी फायदे
इस इन्श्योरेंस प्लान में लगता है कम प्रीमियम, 1 करोड़ रुपए के कवर के साथ मिलते हैं और भी फायदे
- FB
- TW
- Linkdin
लोकप्रिय हो रही यह पॉलिसी
टर्म इन्श्योरेंस प्लान अब काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। कुछ साल पहले तक फाइनेंशियल एडवाइजर इसमें निवेश करने का सुझाव नहीं देते थे, लेकिन अब पहले वाली बात नहीं रह गई है। अब कई बीमा कंपनियों ने बेहतर कीमत और फायदे वाले टर्म इन्श्योरेंस प्लान लॉन्च किए हैं।
(फाइल फोटो)
बेहतर ऑप्शन का कर सकते हैं चुनाव
ज्यादातर कंपनियां नए कस्टमर्स के लिए ऑन-बोर्डिंग टूल के तौर पर टर्म इन्श्योरेंस प्लान का इस्तेमाल करती हैं। कंपनियां टर्म इन्श्योरेंस की तुलना करने वाली साइट्स कस्टमर्स की सहूलियत के लिए जोड़ती हैं। इससे बेहतर विकल्प का आसानी से चुनाव किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
मिलती है बेहतर सुरक्षा
टर्म इन्श्योरेंस प्लान खरीदने से बेहतर वित्तीय सुरक्षा मिलती है। इसमें कुछ ऐसी बात है जो दूसरी निवेश योजनाओं में नहीं मिलती। बैंकों में जमा आपका पैसा दूसरी जरूरतों में खर्च होता रहता है। इसके अलावा, कई तरह के लोन का बोझ भी लोगों पर होता है। ऐसे में किसी संभावित आपदा से निपटने के लिए बचत नहीं हो पाती है।
(फाइल फोटो)
1 करोड़ का कवरेज
टर्म इन्श्योरेंस प्लान में 30 साल की अवधि के लिए 1 करोड़ रुपए का कवर लिया जा सकता है। इसके लिए सालाना 7,788 रुपए जमा करने होंगे।
(फाइल फोटो)
कम उम्र में खरीदने पर सस्ता
यह इन्श्योरेंस प्लान कम उम्र में खरीदने पर काफी सस्ता मिलता है। अगर कोई 30 साल की उम्र में यह प्लान लेता है को उसे सालाना प्रीमियम 7,788 रुपए देना होगा। वहीं, 35 साल की उम्र में सालाना प्रीमियम 9,912 रुपए, 40 साल की उम्र में सालाना प्रीमियम 13,216 रुपए और 45 साल की उम्र में सालाना प्रीमियम 17,700 रुपए लगेगा।
(फाइल फोटो)
कम प्रीमियम के अलावा कंपनियां सख्त
प्रीमियम कम होने के साथ इन्श्योरेंस कंपनियां अपने उन ग्राहकों को प्लान ऑफर करने में बहुत सावधान हो गई हैं, जिनके साथ जोखिम ज्यादा होता है। उम्र बढ़ने के साथ कई तरह की बीमारियां होने की संभावना भी बढ़ जाती है। एक बार कोई बीमारी होने पर बीमा कंपनियां ऑनबोर्ड लेने से बचना चाहती हैं या वे प्रीमियम बढ़ा सकती हैं।
डेथ कवर के साथ दूसरी सुविधाएं
इन पॉलिसीज में डेथ कवर काफी मायने रखता है। गंभीर बीमारी और दुर्घटना होने पर विकलागंता की स्थिति में इनसे काफी मदद मिलती है।
(फाइल फोटो)