- Home
- Career
- Education
- CBSE 12th Class: जिन छात्रों ने नहीं दिए प्रैक्टिकल उनका क्या होगा, यहां समझें पूरी मार्किंग क्राइटेरिया
CBSE 12th Class: जिन छात्रों ने नहीं दिए प्रैक्टिकल उनका क्या होगा, यहां समझें पूरी मार्किंग क्राइटेरिया
करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के कारण रद्द हुई सीबीएसई (CBSE) 12वीं क्लास का रिजल्ट किस आधार पर बनेगा इसकी घोषणा कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट को दिए अपने प्रपोजल में बोर्ड ने बताया है कि रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन कुछ ऐसे सवाल ऐसे हैं जो छात्रों के मन में हैं। आइए जानते हैं सीबीएसई की मार्किंग क्राइटेरिया की घोषणा होने के बाद कौन-कौन से सवाल हैं और उनके जवाब क्या हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
कैसे तैयार होगा रिजल्ट?
12वीं क्लास का रिजल्ट 10वी, 11वीं के रिजल्ट और 12वीं क्लास की प्री बोर्ड के नंबर के हिसाब से किया जाएगा।
किस आधार पर तय हुआ फॉर्मूला?
CBSE के एग्जाम कैंसिल होने के बाद रिजल्ट का क्राइटेरिया तय करने के लिए 13 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने राज्यों से मिले और अन्य सुझावों के आधार पर फॉर्मूला तैयार किया है।
उन छात्रों का क्या जिन्होंने प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं दिया?
कोरोना संक्रमण के कारण कई जगहों पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं। जो स्कूल प्रैक्टिकल नहीं ले पाए हैं, उन्हें ऑनलाइन प्रैक्टिकल और ओरल टेस्ट की मंजूरी दी गई है। अब स्कूल छात्रों के ऑनलाइन प्रैक्टिकल एग्जाम ले सकते हैं।
क्या स्टूडेंट्स पेपर दे सकते हैं?
जो छात्र इस मार्किंग फॉर्मूले से खुश नहीं हैं वो स्कूल जाकर परीक्षा दे सकते हैं। उनके लिए अलग से परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
क्या है 30:30:40 फॉर्मूला?
10वीं के 5 विषय में से 3 विषय के सबसे अच्छे मार्क को लिया जाएगा। 11वीं के पांचों विषय का एवरेज लिया निकाला जाएगा और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम के साथ प्रैक्टिकल का नंबर लिया जाएगा। 10वीं और 11वीं के नंबर का 30% और 12वीं के नंबर के 40% के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
कब तक नंबर करने होंगे अपलोड?
12वीं के इंटरनल असेसमेंट के नंबर भी 28 जून तक CBSE के सिस्टम पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
क्यों रद्द हुई थी परीक्षा?
कोरोना संक्रमण के कारण 1 जून को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिए गए थे।