- Home
- Career
- Education
- देश के 5 सरकारी संस्थान : जहां एडमिशन ही अच्छे करियर की गारंटी, वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और एजुकेशन सिस्टम
देश के 5 सरकारी संस्थान : जहां एडमिशन ही अच्छे करियर की गारंटी, वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और एजुकेशन सिस्टम
करियर डेस्क : हर स्टूडेंट् का सपना होता है कि वह अपनी हायर स्टडीज की पढ़ाई किसी सरकारी यूनिवर्सिटी (Sarkari University) से करे। वे चॉइस के लिए देश की कई विश्वविद्यालयों की लिस्ट बनाते हैं और उसी हिसाब से तैयारी करते हैं। वैसे तो देश में कई सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं लेकिन आज हम आपको पांच ऐसी सरकार संस्थान के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां पढ़ाई करना अपने आप में ही काफी अच्छी मानी जाती है। यहां एडमिशन के बाद ही करियर (Career) ऊंची उड़ान लेने लगती है। अव्वल दर्जे की पढ़ाई के लिए आप भी इन संस्थानों का चुन सकते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में पढ़ना हर स्टूडेंट्स की प्रॉयरिटी में होता है। साल 1969 में संसद के एक अधिनियम द्वारा इस विश्वविद्याल की स्थापना की गई थी। आज यहां देश-विदेश से करीब 6,000 से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं. इसमें 29 देशों के 110 विदेशी स्टूडेंट्स भी शामिल हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी
100 सालों का इतिहास समेटे दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन पाना अपने आप में उपलब्धि मानी जाती है। साल 1922 में ब्रिटिश सरकार ने इसकी स्थापना की थी। यहां कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतरीन फैकेल्टी, अच्छा प्लेसमेंट इतिहास और मॉर्डन एजुकेशन सिस्टम इसे स्पेशल बनाती हैं।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस
साल 1909 में बेंगलुरु में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (Indian Institute of Science) की स्थापना की गई थी। यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर वर्ल्ड क्लास है। IISc में 40 विभाग हैं और यहां से पढ़ाई करना करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचा देता है. इसकी स्थापना के पीछे कहा जाता है कि साल 1892 में जमशेद जी और स्वामी विवेकानंद जी के बीच एक चर्चा के दौरान इसे बनाने का ख्याल आया। 1909 में मैसूर के महाराजा ने इस संस्थान की नींव रखी।
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च
देश में उच्च शिक्षा के लिए सबसे अच्छे संस्थानों में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (Tata Institute of Fundamental Research) का नाम है। साल 1949 में इसकी स्थापना की गई थी। में की गई थी. मुंबई शहर के कोलाबा में स्थित इस इंस्टीट्यूट में मैथ्य, फिजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, पब्लिक हेल्थ और बायोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स पर रिसर्च कराया जाता है। यहां पढ़ना अपने आप में अच्छे फ्यूचर की गारंटी होती है।
अन्ना यूनिवर्सिटी
चेन्नई के तमिलनाडु का अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna University) विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है। यहां से पढ़ाई करना बेस्ट अपॉर्च्युनिटी मानी जाती है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना 4 सितंबर, 1978 को हुई थी। तमिलनाडु के पूर्व सीएम सीएन अन्नादुरई के नाम पर इसका नाम रखा गया है। करीब 185 एकड़ में फैले कैंपस में आना हर किसी स्टूडेंट का सपना होता है।
इसे भी पढ़ें
जानें क्या है UPSC की OTR सर्विस, जिससे लाखों छात्रों को होगा फायदा, बार-बार नहीं करना होगा यह काम
दुनिया के ऐसे देश जहां पढ़ने एक रुपए भी नहीं लगती फीस, नौकरी जाने पर हर महीने सैलरी देती है सरकार