- Home
- Career
- Education
- इस राजघराने में युवराज को लीडर बनने के लिए पूरी करनी पड़ती हैं ये शर्तेंः पढ़ाई विदेश से करो, इसके बाद करो जॉब
इस राजघराने में युवराज को लीडर बनने के लिए पूरी करनी पड़ती हैं ये शर्तेंः पढ़ाई विदेश से करो, इसके बाद करो जॉब
करियर डेस्क. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने हार ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से सपरिवार मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से एक बार फिर से सिंधिया परिवार सुर्खियों में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की सहमति के बाद उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया (mahaaryaman scindia) को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में जगह मिली है। उन्हें उपाध्यक्ष का पद दिया गया है। माना जा रहा है कि अब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे को राजनीति में लांच की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सिंधिया परिवार के किसी भी सदस्य को राजनीति में आने के लिए किन-किन शर्तों को पालन करना पड़ता है। आइए जानते हैं कैसे सिंधिया परिवार के सदस्यों को राजनीत के लिए तैयार किया जाता है।
- FB
- TW
- Linkdin
राजनीत में एंट्री से पहले पीएम से मुलाकात
सिंधिया परिवार की राजनीति में एंट्री राजमाता विजयाराजे सिंधिया के साथ हुई थी। राजमाता सिंधिया, भाजपा की संस्थापक सदस्य थीं। ऐसा कहा जाता है कि सिंधिया परिवार का जब कोई युवराज राजनीति में प्रवेश करता है तो सबसे पहले वह देश के मौजूदा प्रधानमंत्री से मुलाकात करते हैं। इस दौरान उनका परिवार उनके साथ रहता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजनीति में एंट्री से पहले इंदिरा गांधी से मुलाकात की थी। उसी तरह महाआर्यमन सिंधिया ने हाल ही में अपने पिता के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की है।
विदेश में पढ़ाई की परंपरा
सिंधिया परिवार की परंपरा है कि राजनीति में एंट्री से पहले उन्हें अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई विदेश से पूरी की जाती है। माधवराव सिंधिया ने भी राजनीति में एंट्री से पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अपनी पढ़ाई पूरी की। उसके बाद महाआर्यमन सिंधिया ने भी येल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी है।
जॉब करने की परंपरा
सिंधिया परिवार के सदस्य की राजनीति में एंट्री से पहले जॉब करने की परंपरा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजनीति में आने से पहले बैंकर थे उन्होंने जॉब की थी। इसी तरह से महाआर्यमन सिंधिया को भी इस परंपरा को फॉलो करना पड़ेगा।
पिता के संसदीय क्षेत्र में देना पड़ता है वक्त
सिंधिया परिवार के युवराज की राजनीति में एंट्री के लिए पहले अपने पिता के संसदीय क्षेत्र में एक्टिव होना पड़ता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राजनीति में आने से पहले अपने पिता माधवराव सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क करते हैं।
कितने साल के हैं महाआर्यमन सिंधिया
महाआर्यमन सिंधिया का जन्म 17 नवंबर, 1995 को हुआ है। महाआर्यमन सिंधिया को म्यूजिक और क्रिकेट पसंद है। महाआर्यमन की शुरुआती शिक्षा देश की प्रतिष्ठित स्कूल दून स्कूल से हुई है। अमेरिका के येल यूनिवर्सिटी से 2019 उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता के चुनावी क्षेत्र में एक्टिव रहते हैं।
इसे भी पढ़ें- पहले पीएम मोदी से मुलाकात, अब राजनीति में लांचिंग की तैयारी, जानें सिंधिया परिवार के युवराज की कहानी
इसे भी पढ़ें- अगर लाखों में चाहते हैं सैलरी पैकेज तो इन फील्डों में करें काम, हर साल मिलता 15 लाख तक का वेतन