- Home
- Career
- Education
- मां की एक्सीडेंट में मौत, पिता चीनी मिल में वर्कर, बेटी बन गई IAS ऑफिसर..दिखने में किसी मॉडल से कम नहीं
मां की एक्सीडेंट में मौत, पिता चीनी मिल में वर्कर, बेटी बन गई IAS ऑफिसर..दिखने में किसी मॉडल से कम नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
रोहतक में 12वीं तक पढ़ाई
अंकिता चौधरी के पिता सत्यवान चीनी मिल में अकाउंटेंट हैं और मां हाउस वाइफ। उनकी 12वीं तक की पढ़ाई रोहतक के ही इंडस पब्लिक स्कूल से हुई। ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज में एडमिशन लिया। केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी का प्लान बनाया फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करने लगीं। मास्टर कंप्लीट होने के बाद वे इस परीक्षा में कड़ी मेहनत करने लगीं।
मां की मौत ने तोड़ दिया, पिता हौसला बने
अंकिता की तैयारी चल रही थी, इसी बीच एक दिन उनके लिए बुरी खबर आई। उन्हें पता चला कि सड़क हादसे में उनकी मां की मौत हो गई है तो वे खुद को संभाल ही नहीं पाईं। ऐसा लगा सपने ही बिख गए लेकिन इस दौरान उनके पिता उनका हौसला बने और बेटी तैयारी करने की प्रेरणा दी।
2nd अटेम्प्ट में टॉपर
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में केमेस्ट्री पढ़ने वाली अंकिता जब यूपीएससी की तैयारी में जुटीं तो उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना। साल 2017 में उन्होंने पहली बार एग्जाम दी लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसमें उनका नाम नहीं। इससे अंकिता की तैयारी में कोई कमी नहीं आई बल्कि वे और ज्यादा मेहनत करने लगीं। फिर साल 2018 में उन्होंने सेकेंड अटेम्प्ट की परीक्षा दी, इस बार उन्होंने न केवल देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की बल्कि टॉपर बनकर सामने आईं।
हॉबिज को टाइम दें
अंकिता यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए कहती हैं कि उन्हें सिर्फ पढ़ाई पर ही नहीं अपनी हॉबी पर फोकस करना चाहिए। पढ़ाई के बीच-बीच में हॉबी को समय देने से कैंडिडेट्स मेंटली स्ट्रॉन्ग होते हैं और उनका दिमाग फ्रेश रहता है। जब पेपर का आखिरी समय आए तब खूब रिवीजन करें। पेपर के एक दिन पहले अच्छी नींद लें और टेंशन फ्री होकर एग्जाम दें। इससे सक्सेस होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
प्री-मेंस के लिए टिप्स
अंकिता चौधरी तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को सला देती हैं कि प्री परीक्षा के लिए बेसिक्स को मजबूत बनाएं। NCERT की बुक्स और नोट्स पर फोकर करें। एग्जाम के वक्त कम से कम तीन बार पूरे नोट्स रिवाइज करें और तैयारी का लेवल अच्छा होने पर मॉक टेस्ट जरुर दें। मेन्स में आपको अपने नॉलेज को राइटिंग में लाना चाहिए क्योंकि यही सब काम करता है। इसलिए भले ही कम बुक्स पढ़ें लेकिन लिखें खूब। ऑप्शनल में वहीं सब्जेक्ट चुनें जिसमें आपका इंटरेस्ट है।
इसे भी पढ़ें
गांव के हिंदी मीडियम स्कूल में की पढ़ाई, इंग्लिश नहीं आने पर फूट-फूटकर रोईं, फिर यूं बनी IAS अफसर
22 साल की उम्र में IAS अफसर बनी ये लड़की, UPSC में हासिल की 4th रैंक, बताया कैसे मिली सफलता