- Home
- Career
- Education
- UPSC Success TIPS:टाइम मैनेजमेंट और प्रैक्टिस से क्रैक कर पाएंगे UPSC, फॉलो करें इस IAS के जबरदस्त टिप्स
UPSC Success TIPS:टाइम मैनेजमेंट और प्रैक्टिस से क्रैक कर पाएंगे UPSC, फॉलो करें इस IAS के जबरदस्त टिप्स
- FB
- TW
- Linkdin
नोट्स बनाना बेहद जरूरी
शिवा का मानना है कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो हर सब्जेक्ट के नोट्स जरूर बना लें। इसमें आप अपना सिलेबस खत्म करने के बाद रिवीजन कर पाएंगे। उनके मुताबिक आप नोट्स बनाने में इंटरनेट की मदद ले सकते हैं। नोट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप महत्वपूर्ण चीजों को शुरू में नोट कर लेते हैं और उसका रिवीजन बार-बार कर सकते हैं। अपने हिसाब से आप नोट्स में चीजों को एडिट भी कर सकते हैं। उन्होंने अपनी तैयारी के लिए नोट्स बनाए थे।
अपनी भाषा में लिखें आंसर
शिवा भाषा पर कमांड करने की बात करते हैं। वो कहते हैं कि आप जैसा किताबों में पढ़ते हैं अगर वैसा ही आंसर पेपर में लिखकर आएंगे तो आपको ज्यादा अच्छे नंबर नहीं मिलेंगे। इसलिए अगर आप अपनी भाषा में सवालों का जवाब देंगे, तो आप बेहतर नंबर हासिल कर सकते हैं।
इनोवेटिव तरीके से आंसर राइटिंग करना यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का अच्छा तरीका होता है। हर किसी को ज्यादा से ज्यादा आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करनी चाहिए।
दूसरे कैंडिडेट्स को शिवा की सलाह
शिवा का मानना है कि यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी। कई बार यहां असफलता मिलती है लेकिन निराश होने के बजाय अपनी गलतियों को सुधारना चाहिए इस तरह आप अगले प्रयास में बेहतर कर पाएंगे और यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
UPSC के पुराने पेपर सॉल्प करें
UPSC की तैयारी के समय पिछले चार-पांच साल के प्रश्न-पत्र देखें इनसे बहुत लाभ मिलता है। UPSC के पुराने प्रीलिम्स पेपर्स सॉल्व करें, मॉक टेस्ट दें। इससे आपकी मेमोरी शॉर्प होगी। कई बार तो प्रश्न रिपीट भी हो जाते हैं। अगर आप लकी हुए और ऐसा हो गया तो बहुत लाभ मिलेगा क्योंकि इस परीक्षा में एक-एक अंक महत्वपूर्ण है।
जो समय आप तैयारी में देते हैं, उसे इनवेस्टमेंट मानें और मन लगाकर पढ़ाई करें। हां साथ में बैकअप प्लान तैयार रखें तो बेहतर है क्योंकि इस परीक्षा में सफलता की कोई गारंटी नहीं, लेकिन जो अपने जीवन का लक्ष्य यूपीएससी बना लेते हैं उन्हें उनका सपना पाने से कोई रोक भी नहीं सकता। ईमानदारी से सही रणनीति बनाकर मेहनत करेंगे तो आपको जल्द सफलता मिलेगी। कई बार सफलता मिलने में लंबा वक्त लग सकता है लेकिन हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।