- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रानी चटर्जी ढलती उम्र में और भी ज्यादा हो रही हैं हॉट, 7 PHOTOS में देखें उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन
रानी चटर्जी ढलती उम्र में और भी ज्यादा हो रही हैं हॉट, 7 PHOTOS में देखें उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) 10 सालों में और भी हसीन और हॉट हुई हैं। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है। बावजूद इसके अदाकारा को ट्रोलर्स निशाने पर लेते हैं। उन्हें बूढ़ी और आंटी बोलते हैं। एक्ट्रेस ने इस दर्द को खुद साझा किया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने साल 2012 और साल 2022 की दो तस्वीर शेयर की जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। अदाकारा इन तस्वीरों के जरिए ट्रोलर्स का मुंह बंद करते हुए दिखाई दीं। आइए नीचे देखते हैं रानी चटर्जी के ट्रॉसफॉर्मेशन की तस्वीरें....
- FB
- TW
- Linkdin
)
रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं। एक्टिंग और डांस के जरिए वो लाखों लोगों का दिल लूटती रहती हैं। 10 सालों में रानी की पर्सनालिटी में काफी बदलाव आया। उनकी फैट टू फिट जर्नी कमाल की रही।
रानी को लोग मोटी आंटी, बूढ़ी और ना जाने क्या-क्या कहते लोग मजाक बनाते थे। रानी ने अपने फिगर पर काफी काम भी किया इसके बावजूद ट्रोलर्स अदाकारा को ट्रोल करते हैं। जिस पर रानी ने कुछ तस्वीरें शेयर करे लंबी चौड़ी बात लिखीं।
रानी ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'2012 vs 2022 तक, लोग मुझे हर दिन ट्रोल करते हैं। लेकिन मैं दुखी नहीं होती। बूढ़ी ,आंटी ना जाने कैसे-कैसे कमेंट करते हैं। लेकिन मुझे बिल्कुल तकलीफ नहीं होती है। बस थोड़ा अजीब लगता है कि हमारी युवा पीढ़ी किस तरफ किस सोच पर जा रही है।
उन्होंने आगे लिखा,'क्या आज के युवाओं की नजर में बूढ़ों को जीना छोड़ देना चाहिए या आंटी की उम्र होते ही खुद को कमरे में बंद कर लेना चाहिए या दुनिया की नजरों से दूर हो जाना चाहिए।अगर आज के युवा पढ़-लिखकर ये कमेंट करते हैं। किसी की उम्र का मजाक, किसी के मोटापे का मजाक, तो अच्छा है मैं कम पढ़ी लिखी हूं। चलो में बूढ़ी हूं, मैं गर्व करती हूं कि मैं बूढ़ी हो रही हूं। मैं खुद को बूढ़ा होते देखूंगी।
रानी अपने लंबे चौड़े पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'अगर आज मैं बूढ़ी हूं तो मैंने जवानी में कितना काम किया है। आज भी कर रही हूं। जिम्मेदारी उठाती हूं। लेकिन जो मुझे ट्रोल कर रहे हैं, वो तो कुछ नहीं कर रहे हैं।'
भोजपुरी क्वीन ने आगे लिखा,'खैर, मैंने दो तस्वीर शेयर की हैं 2012 की और 2022 की। मेरा आज कल से बेहतर है। मैं ब्लेस्ड हूं तो खुद कुछ करो और ऐसे मत दिखाओ जैसे तुम लोग बूढ़े नहीं होने वाले या कभी भी मोटे नहीं होने वाले। अपना कुछ करो लाइफ में।'
रानी चटर्जी अपने फिटनेस पर ज्यादा वक्त देती है। रेगुलर जिम करना। घर का खाना खाना। इस पर फोकस करती हैं।
और पढ़ें:
बीमारी की खबर के बीच DHARMENDRA का सामने आया VIDEO, 42 सेकंड में हेल्थ को लेकर किया बड़ा खुलासा
सलमान खान से पहले इन सितारों को भी मिल चुकी है धमकी, इस प्रोड्यूसर को गोलियों से कर दिया था छलनी