- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 47 साल पहले हुए हादसे के बाद कभी पिता नहीं बन पाए दिलीप कुमार, जिंदगीभर का गम दे गई एक ट्रेजडी
47 साल पहले हुए हादसे के बाद कभी पिता नहीं बन पाए दिलीप कुमार, जिंदगीभर का गम दे गई एक ट्रेजडी
मुंबई. दिलीप कुमार 97 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर पाकिस्तान में हुआ था। दिलीप कुमार ने अपनी अदाकारी से कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में खूब शौहरत हासिल की, लेकिन उनकी जिंदगी में पिता ना बन पाने का गम आज भी है। बता दें कि 47 साल पहले पत्नी सायरा बानो प्रेग्नेंट हुई थी लेकिन एक हादसे की वजह से उनका बच्चा जिंदा नहीं बच पाया। और इसके बाद वे दोबारा कभी भी मां नहीं बन पाई।
| Published : Dec 11 2019, 01:15 PM IST
47 साल पहले हुए हादसे के बाद कभी पिता नहीं बन पाए दिलीप कुमार, जिंदगीभर का गम दे गई एक ट्रेजडी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दिलीप कुमार पिता क्यों नहीं बन सके, इसका जवाब उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में दिया है। बुक में दिलीप कुमार ने कहा है, "सच्चाई यह है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। यह बेटा था (हमें बाद में पता चला)। 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान पूर्ण रूप से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।" दिलीप कुमार की मानें तो इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं।
25
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी 11 अक्टूबर, 1966 को हुई थी। सायरा, दिलीप से 22 साल छोटी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा 8 साल की उम्र में दिलीप से शादी का सपना देखने लगी थीं। 1952 में रिलीज हुई 'दाग' में दिलीप कुमार को देखने के बाद वे उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं।
35
1944 में फिल्म 'ज्वार-भाटा' से फिल्मों में डेब्यू करने वाले दिलीप कुमार अपने किरदारों की वजह से ट्रेजडी किंग कहलाते है। ट्रेजिक रोल्स आधारित उनकी कई मूवीज जैसे 'दाग' (1952), 'देवदास' (1955) बिग हिट रही थीं। इसके बाद अन्य प्रोड्यूसर्स ने भी दिलीप कुमार को लेकर इसी थीम पर फिल्में करना शुरू कर दीं।
45
लगातार ट्रेजिक रोल करने के कारण दिलीप साहब असल जीवन में डिप्रेशन में आ गए। खुद इस समस्या से बाहर आने में असफल होने पर वे मनोचिकित्सक के पास गए।
55
मनोचिकित्सक से उन्हें सलाह मिली कि ट्रेजिक फिल्मों की बजाए वे कुछ कॉमेडी मूवी करें। दिलीप कुमार ने सलाह मानी और कुछ बेहतरीन कॉमेडी मूवी जैसे 'कोहिनूर' (1960) और 'आजाद' (1955) में काम किया और डिप्रेशन से बाहर आ गए।