- Home
- Fact Check News
- Fact Check: 'अमेरिका में ऐसे होते हैं धरने-प्रदर्शन'...सड़क पर लोटकर किस करते रहे कपल, जानें तस्वीर का सच
Fact Check: 'अमेरिका में ऐसे होते हैं धरने-प्रदर्शन'...सड़क पर लोटकर किस करते रहे कपल, जानें तस्वीर का सच
- FB
- TW
- Linkdin
अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के चलते हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच, सोशल मीडिया पर एक युवा जोड़े की तस्वीर वायरल हो रही है। फेसबुक, ट्विटर सभी जगह ये फोटो शेयर की जा रही है। पर तस्वीर की सच्चाई कोई नहीं जानता था।
वायरल पोस्ट क्या है?
इस वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर हाल ही में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान खींची गई है। ट्विटर यूजर “Nationalist KR ” ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए तंज किया है, “अमेरिका में धरने-प्रदर्शन ऐसे होते हैं... #ALLLIVESMATTER”
क्या दावा किया जा रहा है?
दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में पश्चिमी सभ्यता की अश्लीलता देखिए वहां विरोध प्रदर्शन में एक लड़का-लड़की एक दूसरे को सड़क पर लोटकर किस कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जोड़े को वहां मौजूद लोगों की कोई परवाह नहीं है।
यह तस्वीर फेसबुक पर भी वायरल हो रही है जिसके साथ कैप्शन में लिखा जा रहा है, “तस्वीर में दिख रहा है कि दो प्रेमी मिनियापोलिस, अमेरिका में प्रदर्शन के दौरान किस कर रहे हैं। यह हम सभी की ओर से जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय की मांग है।”
फैक्ट चेक
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें इंटरनेट पर मौजूद कई ऐसे आर्टिकल मिले जिनमें इस वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। “न्यू यॉर्क पोस्ट ” के मुताबिक, ये तस्वीर जून, 2011 में कनाडा के वैंकूवर में खींची गई थी। यह तस्वीर उस वक्त की है जब स्टेनली कप फाइनल के दौरान स्थानीय आइस हॉकी टीम कैनक्स, बोस्टन ब्रिंस से हार गई थी और उसके बाद दंगे भड़क गए थे। समाचार वेबसाइट “CBC News ” के अनुसार, इस जोड़े की पहचान कनाडा की एलेक्स थॉमस और उनके ऑस्ट्रेलियाई बॉयफ्रेंड स्कॉट जोंस के रूप में हुई थी।
एक इंटरव्यू के दौरान स्कॉट ने “द गार्जियन ” से कहा था कि उसने एलेक्स को शांत करने के लिए किस किया था क्योंकि उन्मादी भीड़ के कारण वह घबरा गई थी, यह तस्वीर फोटोग्राफर रिच लैम ने खींची थी और उस समय यह खूब चर्चा में आई थी।
सच क्या है
जांच-पड़ताल में हमने ये पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह तस्वीर 2011 की और कनाडा की है इसका अमेरिका में इस सयम हो रहे प्रोटेस्ट से कोई लेना-देना नहीं है। इस तरह स्पष्ट है कि वायरल पोस्ट भ्रामक है।
ये निकला नतीजा
अमेरिका के मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में हुई जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों से जोड़कर एक पुरानी तस्वीर वायरल कर दी गई। इससे लोग मूर्ख बनते गए और शेयर करते रहे। इस तस्वीर की कहानी अलग है। ऐसी तस्वीरों को शेयर कर अमेरिका में चल रहे एक गंभीर मुद्दे के प्रोटेस्ट को हल्का करने की कोशिश की जा रही है।