- Home
- Fact Check News
- Fact Check: शहीद कर्नल संतोष बाबू को श्रद्धांजलि देती उनकी बच्ची? तस्वीर पर भावुक हुए लोग, जानें पूरा सच
Fact Check: शहीद कर्नल संतोष बाबू को श्रद्धांजलि देती उनकी बच्ची? तस्वीर पर भावुक हुए लोग, जानें पूरा सच
- FB
- TW
- Linkdin
गलवान में 15 जून को चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे। वीर जांबाजों में तेलंगाना के कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे। शुक्रवार को तेलंगाना में केसी राव की सरकार ने कर्नल संतोष बाबू के परिजनों को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उनकी तस्वीर पर श्रद्धांजलि देती एक बच्ची की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया। लोग भावुक हो गए और दावा करने लगे कि ये शहीद कर्नल की मासूम बेटी है।
वायरल पोस्ट क्या है?
ये तस्वीर फ़ेसबुक और ट्विटर पर ख़ूब शेयर हुई। दावों के मुताबिक़ तस्वीर में दिख रही बच्ची असल में संतोष बाबू की बेटी है। डेकन क्रोनिकल और असम के टीवी समेत कई मेनस्ट्रीम मीडिया आउटलेट्स ने यही ‘ख़बर’ दिखाई।
क्या दावा किया जा रहा है?
आईपीएस मधुर वर्मा (आर्काइव लिंक) और एएस सोनल गुप्ता ने भी यही दावा किया। इन दोनों के ट्वीट्स को 1-1 हज़ार से ऊपर लाइक्स मिले।
फ़ैक्ट-चेक
इस तस्वीर में दिख रही बच्ची असल में कर्नाटका के ABVP मेंबर की बहन है। 17 जून को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) ने कई ट्वीट्स किये और सफ़ाई देते हुए कहा, “हम भावानों की कद्र करते हैं लेकिन हमें ऐसा लगता है कि यहां ये साफ़ कर देना चाहिए कि ये बच्ची कर्नाटक के एक ABVP कार्यकर्ता की छोटी बहन है।”
उनके फ़ेसबुक पेज से भी कई तस्वीरें आईं जिसमें श्रद्धांजलि देते हुए तस्वीरें थीं। इसमें लिखा हुआ था, “कर्नाटका के नेलमंगला तालुक से एबीवीपी कार्यकर्ता ने अपनी बहन के साथ लद्दाख में गलवान वैली में भारत और चाइना के बीच हुई झड़प के दौरान शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को श्रद्धांजलि दी।”
ये निकला नतीजा
इसलिए, ये भली भांति कहा जा सकता है कि वायरल हो रहा ये दावा गलत है। इस तस्वीर में दिख रही बच्ची कर्नल संतोष बाबू की बेटी नहीं है।