- Home
- Fact Check News
- चेहरे से टपकता खून-रोती हुई सुनाती आपबीती, ये महिला कौन है? वायरल तस्वीर के साथ बोला जा रहा बड़ा झूठ
चेहरे से टपकता खून-रोती हुई सुनाती आपबीती, ये महिला कौन है? वायरल तस्वीर के साथ बोला जा रहा बड़ा झूठ
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल तस्वीर में क्या है?
तस्वीर में दिख रहा है कि महिला के चेहरे से खून बह रहा है। साथ में कैप्शन लिखा है, अफगान राजदूत की बेटी जिसे जिन्ना सुपर इस्लामाबाद से अपहरण कर लिया गया था और तहजीब बेकरी ब्लू के पास 6 घंटे की यातना के बाद फेंक दिया गया था। बुरी तरह प्रताड़ित।
वायरल तस्वीर का सच क्या है?
वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया गया। तब पता चला कि तस्वीर सिलसिला की नहीं बल्कि एक घायल ट्रांसजेंडर महिला गुल चाहत की है। चाहत पाकिस्तान का एक टिकटॉक स्टार हैं।
गुल चाहत की यह तस्वीर तब वायरल हुई जब अफगानिस्तान के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि नजीबुल्लाह अलीखिल की बेटी सिलसिला अलीखिल का 16 जुलाई को इस्लामाबाद से अपहरण कर लिया गया था।
तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्चिंग टूल का इस्तेमाल किया गया, जिसमें गूगल पर कई लिंक मिले। एक लिंक के मुताबिक, तस्वीर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र की एक ट्रांसजेंडर और टिकटॉक स्टार गुल चाहत की है।
गुल चाहत से जुड़े कुछ कीवर्ड डालकर सर्च करने पर मामला और भी ज्यादा साफ हो गया। हमें चाहत का फेसबुक पेज मिला, जहां उन्होंने 16 जुलाई को यही तस्वीर अपलोड की थी।
चाहत ने फेसबुक पर एक वीडियो सीरीज चलाया और आरोप लगाया कि उसे शोएब नाम के किसी व्यक्ति ने पीटा था। 16 जुलाई को अपलोड किए गए फेसबुक लाइव वीडियो में चाहत ने लोगों का सपोर्ट मांगा।
निष्कर्ष
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर निष्कर्ष निकला कि वायरल तस्वीर अफगान राजदूत की बेटी की नहीं है, बल्कि ट्रांसजेंडर और टिकटॉक स्टार गुल चाहत की है। तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से झूठ है।