- Home
- Fact Check News
- Fact Check: 59 चीनी ऐप्स के साथ भारत में PUBG भी हो गया बैन? बुरी खबर से परेशान प्लैयर्स जानें सच
Fact Check: 59 चीनी ऐप्स के साथ भारत में PUBG भी हो गया बैन? बुरी खबर से परेशान प्लैयर्स जानें सच
- FB
- TW
- Linkdin
पबजी प्लैयर्स इस खबर से काफी परेशान हो गए थे। लॉकडाउन में पबजी सबसे ज्यादा खेला गया गेम है। छोटे बच्चे भी इस गेम के दीवाने हैं। वहीं टिक टॉक के बैन हो जाने के बाद देश में सैकड़ों टिक टॉक स्टार्स और वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स परेशान हैं।
वायरल पोस्ट क्या है?
कट्टर हिन्दू शेरनी तनु ने पोस्ट को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “नचनियों के लिए बुरी खबर, भारत ने टिक-टॉक, पबजी समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बधाई, टिक टॉक और पबजी सहित चीन के 59 ऐप्स पर भारत सरकार ने पाबंदी लगाई।”
दावा क्या है?
दावा किया जा रहा है कि, भारत ने टिक-टॉक, पब्जी समेत 59 चीनी एप्पस पर बैन लगाया है। पबजी गेम प्लैयर्स इस खबर से काफी परेशान हैं।
दावे की पड़ताल
हमने पाया कि भारत सरकार ने चीनी ऐप्स पर रोक लगाने से जुड़ी जो लिस्ट जारी की है, उसमें पबजी का नाम नहीं है। इस लिस्ट को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी टि्वटर पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ पोस्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि पबजी टेंसेंट गेम्स नाम की चीनी कंपनी का ऐप है।
दक्षिण कोरियाई ऐप है पबजी
पबजी किस देश का ऐप है, यह पता लगाने के लिए हमने इंटरनेट पर कीवर्ड सर्च किया. हमें पता चला कि यह दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन गेम यूनियन का ऐप है। कंपनी की वेबसाइट पर साफ लिखा है कि पबजी गेम पर मालिकाना हक उनका है।
कीवर्ड सर्च के जरिये हमें पता लगा कि टेंसेंट गेम्स वह कंपनी है, जो भारत में पबजी के मोबाइल वर्जन का डिस्ट्रीब्यूशन देख रही है। यही वजह है कि प्लेस्टोर पर पब्जी ऐप सर्च करने पर लोगों को इसका नाम दिखता है। पबजी गेम भारत में बहुत लोग पसंद करते हैं। इसे कई लोग मिलकर खेलते हैं। इसमें खिलाडियों के बीच लड़ाइयां होती हैं। लॉकडाउन के दौरान पबजी भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला मोबाइल गेम था।
ये निकला नतीजा
कुल मिलाकर यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। पबजी एक दक्षिण कोरियाई ऐप है और इसका नाम उन ऐप्स की लिस्ट में शामिल नहीं है, जिन पर भारत सरकार ने हाल ही में रोक लगाई है।