- Home
- Fact Check News
- 1 सितंबर से देश भर में खुल जाएंगे प्राइवेट-सरकारी सभी स्कूल ? जानें इस खबर में है कितनी सच्चाई?
1 सितंबर से देश भर में खुल जाएंगे प्राइवेट-सरकारी सभी स्कूल ? जानें इस खबर में है कितनी सच्चाई?
फैक्ट चेक डेस्क. Schools Reopen from september 1 fact check: पूरे देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ये मामले अब 20 लाख से ऊपर जा चुके हैं। वहीं महामारी से मरने वालों की संख्या 47,000 से ऊपर जा चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि देश भर में 1 सितंबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। दावे के साथ एक अखबार की कटिंग भी वायरल हो रही है। जिसमें 1 सितंबर से स्कूल खुलने से जुड़ी खबर छपी हुई है।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
5 अगस्त से देशभर में अनलॉक-3 की गाइडलाइंस लागू हो गई हैं। अनलॉक-3 में सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यों की अनुमति नहीं। इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम बंद रखा गया है। इस बीच स्कूल खुलने की खबर सोशल मीडिया पर भयंकर तरीके से वायरल हो रही है।
क्या दावा किया जा रहा है?
इसी बीच अब सोशल मीडिया पर 1 सितंबर से स्कूल खुलने का दावा किया जा रहा है। दावे से जुड़े सैकड़ों ट्वीट और पोस्ट सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं।
फैक्ट चेक
इंटरनेट पर हमें अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने पर भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि सरकार ने देश भर में 1 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला लिया है। अनलॉक-3 से जुड़ी खबर के मुताबिक देश भर में लॉकडाउन खुलने का तीसरा चरण 5 अगस्त से शुरू हुआ है। इसके लिए केंद्र सरकार गाइड लाइन भी जारी कर चुकी है। अनलॉक 3 के तहत 5 अगस्त से जिम और योग संस्थानों को खोलने की इजाज़त दे दी गई है। वहीं, रात के कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है। लेकिन, देशभर में कॉलेज-स्कूलों और मेट्रो रेल को अभी बंद ही रखा गया है।
पड़ताल
हमने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक किया। उन्होंने पिछले एक सप्ताह में स्कूल खुलने की तारीखों से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है। भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक ने 1 सितंबर से स्कूल खुलने वाली खबर को फेक बताया है। और स्पष्ट किया है कि अब तक स्कूल खुलने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
ये निकला नतीजा
1 सितंबर से स्कूल खुलने का दावा फेक है और भ्रामक हैं सरकार ने अभी स्कूल-कॉलेज खुलने पर पूरी तरह रोक लगा रखी है। कोरोना के बढ़ते केस के बीच इमरजेंसी सुविधाएं ही लागू की गई हैं।