- Home
- Fact Check News
- Fact Check: कोरोना वायरस की चपेट में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी? जानें महिला मरीज का सच
Fact Check: कोरोना वायरस की चपेट में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी? जानें महिला मरीज का सच
नई दिल्ली. चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अब दूसरे देशों में भी पैर पसार रहा है। दिल्ली सहित पूरे भारत में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की गाइडलाइंस दी जा चुकी हैं। कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सावधानियां रखने को कहा जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे सीएए विरोध प्रदर्शन में बैठी महिला को कोरोना होने की खबर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि शाहीन बाग़ की एक महिला प्रदर्शनकारी कोरोनावायरस का शिकार हो गई। इस खबर के बाद हर जगह हड़कंप मच गया है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं वायरल हो रही इस खबर की पूरी सच्चाई आखिर क्या है...
| Published : Mar 07 2020, 12:41 PM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:40 PM IST
Fact Check: कोरोना वायरस की चपेट में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी? जानें महिला मरीज का सच
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दरअसल नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। यहां महिलाएं कानून का विरोध करने के लिए धरने पर बैठी हैं। पूरा हुजूम लगा हुआ है और ये प्रदर्शन पिछले करीब दो महीने से लगातार जारी है। ऐसे में शाहीन बाग को लेकर रोजाना कई तरह की खबरें सामने आती हैं। दिल्ली दंगों के बाद शहर में कोरोना वायरस का कहर फैला तो शाहीन बाग के भी चपेट में आने की खबरें हैं।
25
व्हाट्सएप्प पर शेयर किए जा रहे एक ट्वीट में लिखा है, "बिग ब्रेकिंग: 43 साल की नाज़मा बेगम जो शाहीनबाग प्रोटेस्ट में बैठी हैं, उनकी तबियत ठीक नहीं थी। डॉक्टरों ने उनमें कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाया है। डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया और वह शाहीनबाग वापस आ गई, किस तरह के लोग हैं ये?"
35
दिल्ली में कोरोना वायरस के एक-दो मरीज मिलने के बाद शाहीन बाग में इससे संक्रमित मरीजों के होने का दावा किया जा रहा है। दावा किया गया कि, शाहीन बाग प्रोटेस्ट में बैठी महिला नाजमा को कोरोना हो गया है, अस्पताल द्वारा इलाज करने से इंकार करने के बाद वह प्रदर्शनस्थल वापस आ गई है।
45
इस खबर के सामने आने के बाद हमने इसकी फैक्ट चेकिंग की। फ़ैक्ट चेक में हमने 'नज़मा बेगम', 'कोरोनावायरस' 'दिल्ली' 'शाहीन बाग' जैसे कीवर्ड का उपयोग करके खोज की तो कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि शाहीन बाग़ की कोई महिला प्रदर्शनकारी कोरोनावायरल से पीड़ित है। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट में शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन के एक आयोजक ने कहा कि, प्रदर्शन में किसी महिला को कोरोना से संक्रमण नहीं हुआ है।
55
वहीं दिल्ली के दो अस्पतालों से संपर्क किया जहां कोरोनावायरस मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है। दिल्ली में डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल दोनों ने कहा कि उनके पास अब तक शाहीन बाग़ से कोई कोरोनावायरस का मरीज़ नहीं आया है। दिल्ली में अभी तक 31 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं शाहीन बाग को लेकर फेक खबरें लगातार जारी हैं।