- Home
- Fact Check News
- क्या कोरोना वैक्सीन लगवाने से मैं संक्रमित हो जाऊंगा ? जानें ऐसे ही 5 मिथक और उनका सच
क्या कोरोना वैक्सीन लगवाने से मैं संक्रमित हो जाऊंगा ? जानें ऐसे ही 5 मिथक और उनका सच
देश में कोरोना की दूसरी लहर से लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं। अबकी बार युवा और बच्चे भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। कई जगहों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हुई। ऐसे में सरकार ने वैक्सीनेशन को तेज कर दिया है। अब 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लग सकती है। लेकिन वैक्सीन को लेकर लोगों के जहन में कई सवाल और मिथक हैं, जिनकी वजह से वे वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं। यहां उन्हें मिथकों का सच बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
मिथक- मुझे पहले ही कोरोना संक्रमण हो चुका है, अब मैं वैक्सीन क्यों लगवाऊं?
सच- डॉक्टर्स के मुताबिक, जिन्हें पहले भी कोरोना हो चुका है उन्हें दोबारा संक्रमण हो सकता है। ऐसे में संक्रमण से बना एंटीबॉडी वायरस से लड़ने में मदद करता है, लेकिन साथ ही वैक्सीन लगवाने के बाद आप ज्यादा सुरक्षित हो जाते हैं। यानी दोबारा कोरोना हुआ तो गंभीर बीमार नहीं पड़ेंगे।
मिथक: वैक्सीन को बहुत जल्दी बनाया गया है, क्या ये सुरक्षित हैं?
सच- इसका जवाब है- हां। कोरोना में वैज्ञानिकों पर दबाव था कि जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन बनाई जाए। ऐसे में वैज्ञानिकों ने खुद को साबित किया और महामारी के एक साल के अंदर ही वैक्सीन बना ली। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वैक्सीन तैयार करते वक्त सभी मापदंडों का पालन न किया गया हो। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी कई बार कहा कि बिना किसी संदेह और भय के वैक्सीन ली जा सकती है।
मिथक- अगर मैं वैक्सीन लगवाता हूं तो मुझे कोरोना हो जाएगा?
सच- यह पूरी तरह से झूठ है। COVID-19 वैक्सीन में से कोई भी आपको संक्रमण नहीं दे सकता है। इनमें से किसी भी वैक्सीन में जीवित वायरस का इस्तेमाल नहीं किया गया है। वैक्सीन लेने के बाद हल्का बुखार और सर्दी के लक्षण दिख सकते हैं।
मिथक- मैंने फ्लू वैक्सीन ली है, क्या इससे COVID-19 संक्रमण नहीं रुकेगा?
सच- एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोविड -19 की वजह से हमें पिछले साल फ्लू का ज्यादा अनुभव नहीं हुआ। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वैक्सीन दूसरे की जगह ले लेगा। आपको फ्लू वैक्सीन और COVID-19 वैक्सीन लेना ही होगा।
मिथक: COVID -19 की वैक्सीन लगवाने के बाद मैं बिना मास्क के घूम सकता हूं?
सच- नहीं। वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाना जरूरी होगा, क्योंकि यह वैक्सीन 100% सुरक्षित नहीं है।