- Home
- Fact Check News
- पत्तागोभी न खाएं हो सकता है कोरोना...क्या WHO ने दी ये चेतावनी? FACT CHECK में जानें सच
पत्तागोभी न खाएं हो सकता है कोरोना...क्या WHO ने दी ये चेतावनी? FACT CHECK में जानें सच
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना की खबरों के साथ सोशल मीडिया पर मार्च से ही फर्जी खबरों का अंबार छाया हुआ है। कभी कोरोना को लेकर आयुर्वेदिक इलाज बताए जाते हैं, नुस्खे वायरल होते हैं तो कभी परहेज शेयर कर दिये जाते हैं। हालांकि अब इस मामले में य़ये नया शिगूफा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Manauar Hussain ने यह पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा गया है: पत्ता गोभी हो सके तो मत खाना ठीक सुना आपने। WHO की रिपोर्ट के अनुसार, पत्ता गोभी की परत में Corona Virus सबसे ज्यादा समय ठहर रहा है।
फेसबुक पर ये पोस्ट काफी तेजी से शेयर हो रही है। सैकड़ों लोग इसे साझा कर रहे हैं लेकिन लोग सच्चाई नहीं जानते थे।
फैक्ट चेक
गूगल और बाकी फैक्ट चेक टूल्स के माध्यम सेपड़ताल शुरू करते हुए सबसे पहले हमने डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर देखा, लेकिन हमें डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर पत्तागोभी को लेकर ऐसी कोई चेतावनी नहीं मिली।
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल्स एंड प्रिवेंशन (CDC) की वेबसाइट पर मौजूद फूड सेफ्टी रिपोर्ट में भी यह लिखा गया है कि इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि कोविड 19 खाने की वस्तुओं से भी फैलता है।
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. एसी मिश्रा के अनुसार, कोरोनावायरस फूड आइटम्स से भी फैलता है ऐसे अब तक कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। हालांकि, खाना खाने से पहले पानी व साबुन से करीब 20 सेकंड तक अच्छे से हाथ धोएं। वहीं, फल व सब्जियां भी खाने से पहले अच्छे से धो लेना जरूरी है।
ये निकला नतीजा
डब्ल्यूएचओ ने नहीं कहा कि कोरोनावायरस से बचना है तो पत्तागोभी से परहेज करें। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर सैकड़ों तरह के फेक दावे वायरल हो चुके हैं। कभी सिरके के पानी तो कभी भांग, शराब को कोरोना का इलाज बताया गया। इन सब अफवाहों से सचेत रहें और जागरूक होकर कोरोना से बचाव करें।