2020 की 10 सबसे FAKE फोटोज और खबरें जिन्हें लोगों ने माना सच, जमकर मचा था बवाल
- FB
- TW
- Linkdin
बहरहाल ईयर एंडर (Year Ender 2020) में हम आपको इस साल वायरल हुए 10 सबसे फेक फोटोज और दावों के बारे में बता रहे हैं। इन खबरों को शुरुआत में अधिकतर लोगों ने सच मान लिया था।
1. आदित्य ठाकरे संग रिया चक्रवर्ती
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर जमकर बवाल हुआ। रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार माना गया। ऐसे में रिया का महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे साथ अफेयर होने की अफवाह उड़ी। इस दावे के साथ आदित्य ठाकरे के साथ एक लड़की की ये तस्वीरें भी जमकर वायरल हुईं। हालांकि सच्चाई ये थी कि इन तस्वीरों में रिया नहीं बल्कि अभिनेत्री दिशा पटानी मौजूद हैं।
2. टाइम्स स्क्वेयर पर श्रीराम की तस्वीर
5 अगस्त साल 2020 में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ है। राम मंदिर निर्माण शुरू हो गया है ऐसे में राम मंदिर के नाम सोशल मीडिया पर सैकड़ों फेक दावे और फोटोज वायरल हुईं। सालभर यूजर्स कुछ न कुछ दावे कर राम मंदिर के नाम लोगों को बेवकूफ बनाते रहे। खैर सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में टाइम्स स्क्वेयर पर राम मंदिर तस्वीर लगाई गई। इस दावे के साथ ये तस्वीर जमकर वायरल हुई जबकि सच ये था कि ये तस्वीर फोटोशॉप थी।
3. शाहीन बाग में धरने पर रवीश कुमार
नागरिकता संसोशधन कानून (CAA) को लेकर शाहीन बाग में हुए प्रोटोस्ट से जोड़कर एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। ये तस्वीर थी मशहूर पत्रकार रवीश कुमार की। रवीश कुमार को शाहीन बाग में छिपकर महिलाओं के साथ विरोध प्रदर्शन करने का दावा किया गया था। हालांकि बाद में खुद रवीश ने इस तस्वीर को फेक बताया और असली महिला का नाम पहचान साझा की। ये तस्वीर में मौजूद रवीश कुमार नहीं बल्कि शकीला बेगम हैं।
4. किंग खान ने राम मंदिर को दिए 5 करोड़ दान
राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान दावा किया गया कि, किंग खान राम मंदिर के लिए 5 करोड़ धनराशि दान करेंगे। इसके साथ एक ग्राफिक वायरल हुआ जिसमें “दैनिक भास्कर” की एक कथित क्लिपिंग भी डाली गई है, जिसमें कहा गया है कि ये जानकारी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की तरफ से आई है। इसमें लिखा है, “शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट के एक सीनियर मैनेजर ने बताया कि शाहरुख खान ने राम मंदिर के लिए 5 करोड़ मंदिर ट्रस्ट को देने का हमें ऑर्डर दिया है।”
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इसे फर्जी खबर करार दिया। वायरल पोस्ट में किए गए दावे को AFWA ने रेड चिलीज एंटरटेंनमेंट ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे गलत और फर्जी खबर बताया।
5. साड़ी में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस
कमला हैरिस के अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनने घोषणा होने के बाद भारतीयों में भी जीत जश्न शुरू हो गया था। इस बीच कमला हैरिस की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वो नीले रंग की साड़ी पहनी नजर आई। इस तस्वीर को भारत में लोग गर्व के साथ इस फोटो को शेयर करने लगे। हालांकि ये फेक एडिटेड फोटो निकली। ये तस्वीर असल में जनवरी 2018 की है। इस तस्वीर को बॉलीवुड शादीज नाम की साइट पर देखा गया। इसमें कई महिलाओं को पारम्परिक तरीके से तमिल स्टाइल में साड़ी पहने दिखाया गया। इसी में एक मॉडल इस साड़ी को पहने है। बैकग्राउंड भी सेम है। सिर्फ चेहरा एडिट कर दिया गया है। साथ ही ये तस्वीर एक अन्य ब्लॉग में भी देखने को मिली। यानी किसी ने इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसमें कमला हैरिस का चेहरा लगा लिया।
6. कोरोना इलाज
भारत में कोरोना महामारी की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसके इलाज के लिए देसी नुस्खे वायरल होने लगे थे। सिरके, काढ़ा, प्याज से लेकर भांग तक को कोरोना के लिए रामबाण बताया गया था। हालांकि अभी तक कोरोना के इलाज के लिए वैक्सीन मार्केट में नहीं आई है।
7. कैंसर पीड़ित बच्ची
सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची की फोटो वायरल हुई जिसे कोराना पीड़ित बताया गया। बच्ची को देख लोग इमोशनल हो गए। तस्वीर में बच्ची की नाक में ऑक्सीजन पाइप लगा हुई है। बच्ची ने हाथ में पोस्टर भी पकड़ा हुआ है। दावा किया जा रहा कि बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित है। जबकि सच ये था कि इस बच्ची को कोविड संक्रमण नहीं बल्कि कैंसर था। असली फोटो में बच्ची के हाथ में पकड़े पोस्टर पर लिखा है, इट्स माई लास्ट डे ऑफ कीमो।
8. IPS अफसर सिवलिंग्स
फ़ेसबुक पर 3 पुलिस आधिकारियों की साथ में एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया गया कि तीनों भाई-बहन हैं। तीनों भाई बहन आईपीएस अधिकारी हैं-" इस पोस्ट को 7,600 से ज़्यादा बार शेयर किया गया। जबकि तस्वीर में मौजूद एक अधिकारी ने इसका खंडन किया और बताया कि वे तीनों सहकर्मी हैं सिवलिंग्स नहीं। पूजा वशिष्ठ ने एमपी कैडर के आईपीएस श्रुत कीर्ति सोमवंशी और पंजाब कैडर के तुषार गुप्ता को टैग करते हुए ये तस्वीर पोस्ट की थी। तीनों अधिकारियों के अलग सरनेम और उनका अलग-2 राज्यों से होना यह साफ़ करता है कि वे भाई-बहन नहीं हो सकते हैं। श्रुत कीर्ति सोमवंशी और तुषार गुप्ता ने इस अफ़वाह को गलत बताकर बहुत सी फेक चेक रिपोर्ट सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ साझा कीं। उन्होंने लिखा कि ये गलत सूचना है हम साथ बैठे तीनों अफसर भाई-बहन नहीं हैं।
9. दुनिया की सबसे क्यूट लड़की को हुआ कोरोना
सोशल मीडिया पर दुनिया की सबसे क्यूट बच्ची का खिताब हासिल करने वाली इस लड़की को कोरोना होने की अफवाह फैली थी। बच्ची के बीमार होने की खबर से दुनिया भर में सनसनी मच गई। एक यूट्यूब वीडियो के साथ दावा किया गया कि अनाहिता को कोरोना संक्रमण हो गया है। हालांकि अनाहिता की मां ने इस खबर का खंडन किया और दावों को फर्जी बताया।
10. उल्का पिंड से दुनिया खत्म
साल 2020 में कोरोना महामारी के अलावा भी दुनिया के खात्मे का दावा किया गया। ग्रेगोरिअन कैलेंडर के हवाले से कहा गया कि, साल 2020 में पृथ्वी पर महामारी आई है, जंगलों में आग लगी है और टिड्डियों का हमला हुआ है लेकिन अभी और ज्यादा विनाशलीला अभी बाकी है। इस बीच ही उल्कापिंड गिरने की ख़बरों ने भी लोगों को बेचैन कर दिया था। हालांकि नासा ने साफ़ किया कि इससे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा था कि, दावे का कोई विश्वसनीय वैज्ञानिक आधार नहीं है।