- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Demi Rose ने खुले में लिया शावर बाथ, फोटोज ने इंटरनेट पर लगाई आग
Demi Rose ने खुले में लिया शावर बाथ, फोटोज ने इंटरनेट पर लगाई आग
मुंबई. एक बार फिर ब्रिटिश मॉडल डेमी रोज़ (Demi Rose) ने अपनी पोस्ट से सोशल मीडिया का टेंपरेचर हाई कर दिया है। बोल्ड एंड ब्यूटीफुल डेमी ने जंगल में शावर लेते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर कीं, इंटरनेट फीवर बढ़ गया। फैंस ने उनकी फोटोज़ को शेयर करना इस कदर शुरु किया कि थोड़ी ही देर में वो एक बार फिर इंटरनेट सेन्सेशन बन गईं। आइए डेमी रोज की हॉट तस्वीरों पर नजर डालते हैं जो आए दिन फैंस को दीवाना बनाए रहती है...
- FB
- TW
- Linkdin
)
डेमी रोज़ ब्रिटिश की टॉप मॉडल में शुमार हैं। वो 8 साल से रैप वॉक कर रही हैं। उन्होंने अपने फिगर को मेटन करने के लिए काफी मेहनत की। दुनिया भर में उनके लाखों चाहने वाले हैं।
26 साल के डेमी रोज़ ने हाल ही में इंटरनेट पर जंगल में शावर बाथ लेते हुए तस्वीरें शेयर की। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनकी तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डेमी रोज आए दिन अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करके फैंस के दिलों में आग लगाती नजर आती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर आप देखेंगे तो उनकी ग्लैमर अदाओं से भरी तस्वीरें नजर आएंगी।
डेमी रोज ने कई बार टॉपलेस होकर फोटोशूट कराया है। उनके कई फोटोशूट में आप देख सकते हैं कि वह एक भी कपड़ा नहीं पहनती हैं।
डेमी रोज के काफी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर 19 मिलियन ज्यादा फॉलोअर्स है। जिसकी वजह से उनकी हर तस्वीर तेजी से वायरल हो जाती है।
डेमी रोज़ ने 18 साल की उम्र से मॉडलिंग की करियर की शुरूआत। उन्होंने अमेरिका में अंडर गार्मेंट्स की मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी।
बता दें कि डेमी रोज का जन्म इंग्लैंड में हुआ है। बाद में वो अमेरिका में शिफ्ट हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेमी काइली जेनर के एक्स-बॉयफ्रेंड टायगा के साथ रिलेशन में हैं।
और पढ़ें:
होली के पहले भोजपुरी गाना ने मचाया गदर, पवन सिंह के साथ हॉट एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा हुई बेकाबू
Box Office Collection: हिंदी में 'राधे श्याम' का नहीं चला जलवा, कमाए महज इतने करोड़
Helly Shah ने कराया अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट, हॉटनेस देख फैंस की रुकी सांसें