- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 42 साल में इतना बदल गया हबीबगंज रेलवे स्टेशन, वर्ल्ड क्लास की फैसेलिटी, खूबसूरती ऐसी की देखते रह जाएंगे..
42 साल में इतना बदल गया हबीबगंज रेलवे स्टेशन, वर्ल्ड क्लास की फैसेलिटी, खूबसूरती ऐसी की देखते रह जाएंगे..
- FB
- TW
- Linkdin
हबीबगंज PPP मोड से तैयार किया गया यह देश का पहला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन है। रीडेवलपमेंट के दौरान यहां की सेफ्टी, सिक्योरिटी और अन्य सुविधाएं जिस तरह तैयार की गई हैं, वैसी पूरे देश में अन्य किसी रेलवे स्टेशन में नहीं हैं।
स्टेशन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि एंट्री और एग्जिट करने वाले यात्रियों का एक-दूसरे से सामना नहीं होगा। प्रवेस करने वाले यात्री दोनों तरफ मुख्य भवनों से प्रवेश करेंगे और लिफ्ट और एस्केलेटर से एयर कॉन्कोर के जरिए प्लेटफॉर्म पर पहुंचेंगे। बाहर से हबीबगंज पहुंचने वाले यात्री ट्रेन से उतरने के बाद अंडरग्राउंड सब-वे से सीधे बाहर निकलेंगे।
पूरे स्टेशन को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया गया है। एंट्री रैंप, लिफ्ट और टॉयलेट को दिव्यांग के हिसाब से बनाया गया है। पानी के नल को अमेरिकन डिसेबलिटी एक्ट के तहत बनाया गया है। दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग एरिया को भी रिजर्व किया गया है।
रेलवे स्टेशन पर एक साथ 1100 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों के लिए स्टेनलेस स्टील की सीटिंग उपलब्ध कराई गई हैं। स्टेशन की सुविधाओं पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। 300 करोड़ रुपए से स्टेशन के बाहर की तरफ अस्पताल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं विकसित की गई है।
सुरक्षा के लिहाज से पूरे स्टेशन पर 162 हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे स्टेशन के अंदर और बाहर नजर रखी जा सकती है। इसके जरिए यात्रियों की सुरक्षा को पूरी तरह पुख्ता किया जा सकेगा। आग बुझाने के लिए सीएफसी से मुक्त एचवीएसी, अग्निशामक और सप्रेसन सिस्टम लगाया गया है।
हबीबगंज स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स बनाया गया है। पूरे स्टेशन परिसर में जगह-जगह LED लगे हैं, जिनसे ट्रेन की आवाजाही की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही मनोरंजन के लिए भी कई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
टिकट काउंटर को आधुनिक बनाया गया है, वहां काफी स्पेस भी दिया गया है ताकि आराम से टिकट लिया जा सके। सिस्टम को फास्ट किया गया है ताकि कम समय में अधिक टिकट दी जा सके।
स्टेशन पर यात्री लजीज खाने का आनंद ले सकें, इसके लिए रेस्टोरेंट बनाया गया है। एसी रूम, एसी लाउंज और सुविधासंपन्न रिटायरिंग रूम और डोर मेट्री बनाई गई है। यहां यात्री सफर से पहले ठहर सकेंगे।
सबसे खास बात कि हबीबगंज स्टेशन पूरी तरह से सौर ऊर्चा से चलेगा। जैसा कि केंद्र सरकार ने रेल विभाग को निर्देश दिया है, देश के लगभग सभी स्टेशनों को सौर ऊर्जा से लैस किया जा रहा है। इससे कोयला से पैदा होने वाली बिजली की खपत कम होगी।