- Home
- National News
- अच्छी खबर: दिसंबर तक भारतीयों की पहुंच में होगी ये वैक्सीन, कंपनी बनाएगी 30 करोड़ डोज, इतनी होगी कीमत
अच्छी खबर: दिसंबर तक भारतीयों की पहुंच में होगी ये वैक्सीन, कंपनी बनाएगी 30 करोड़ डोज, इतनी होगी कीमत
नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना वायरस 1.5 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक इस महामारी से 6.19 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में दुनिया के तमाम देश कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। लेकिन अभी सबकी नजरें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन पर टिकी हैं। अगर यह कंपनी वैक्सीन बनाने में कामयाब होती है तो इसे बनाने वाली कंपनी भारत को करीब 50% टीके देगी।

ऑक्सफोर्ड की इस वैक्सीन के दो ट्रायलों में नतीजे बेहद सकारात्मक आए हैं। यह वैक्सीन सुरक्षित है साथ ही शरीर में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बनाने में भी सफल रही है। अब इस वैक्सीन का तीसरे चरण में ब्राजील में 5 हजार लोगों पर इसका ट्रायल चल रहा है।
वैक्सीन बनाने के लिए भारत की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफोर्ड से समझौता किया है। इंडिया टुडे से बातचीत में सीरम के सीईओ अदर पूनावाला ने बताया कि दिसंबर तक कंपनी वैक्सीन के 30 करोड़ डोज तैयार करने में कामयाब हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन डोज में से 50% से भारत को आपूर्ति की जाएगी। कंपनी से यह टीके सीधे तौर पर सरकार खरीदेगी, फिर इन्हें टीकाकरण के माध्यम से लोग इन्हें मुफ्त में सरकार को देंगे।
सीरम दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक है। ऑक्सफोर्ड में जो वैक्सीन बनाई जा रही है, उसके उत्पादन के लिए कंपनी ने समझौता किया है।
अदर पूनावाला ने बताया, अगर परीक्षण सफल रहे तो सीरम इंस्टीट्यूट ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ टीके का निर्माण करेगी।
1 हजार के आसपास होगी कीमत
अदर पूनावाला ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है। ऐसे संकट के वक्त हम इसकी कीमत कम ही रखेंगे। उन्होंने कहा, वैक्सीन की कीमत 1000 के आसपास होने की उम्मीद है।
1 करोड़ डोज बना चुका सीरम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन के उत्पादन का काम भी शुरू कर चुका है। अब तक कंपनी में 1 करोड़ डोज भी बनाई जा चुकी हैं। नवंबर तक ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के नतीजे आने की उम्मीद है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.