- Home
- National News
- जन्नत का एहसास दिलाता है रेलवे का यह पुल, पानी के बदले नीचे से बहता है बादल, देखें शानदार तस्वीरें
जन्नत का एहसास दिलाता है रेलवे का यह पुल, पानी के बदले नीचे से बहता है बादल, देखें शानदार तस्वीरें
नई दिल्ली। बर्फ से ढंकी चोटियों और हरी-भरी वादियों वाले कश्मीर को धरती पर स्वर्ग कहा जाता है। यहां की सुंदरता लोगों का मन मोह लेती है। रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बनाया है। रेलवे ने इस पुल की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें जन्नत का एहसास दिलाती हैं। इन तस्वीरों में पुल के नीचे बादल है। मानों पानी की जगह नदी में बादल बह रहा हो। आगे देखें चिनाब ब्रिज की शानदार तस्वीरें...

चिनाब ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का हिस्सा है। रियासी जिले के कौरी क्षेत्र में बना यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है। 14 अगस्त को इसके ऊपरी डेक का निर्माण पूरा हुआ था। पुल के निर्माण में करीब 28 हजार करोड़ रुपए की लागत आ रही है।
272 किलोमीटर लंबी यूएसबीआरएल परियोजना में से 161 किलोमीटर पर काम कई चरण में शुरू किया गया था। 118 किलोमीटर लंबे काजीगुंड-बारामूला खंड का पहला चरण अक्टूबर 2009 में शुरू हुआ था। इसके बाद जून 2013 में 18 किलोमीटर लंबे बनिहाल-काजीगुंड और जुलाई 2014 में 25 किलोमीटर लंबे उधमपुर-कटरा रेल खंड का निर्माण शुरू हुआ।
भारतीय रेलवे द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में बादलों के समुद्र के ऊपर निर्माणाधीन पुल का मेहराब दिखाई दे रहा है। एक अन्य तस्वीर में सूर्य चमकते हुए दिखाई दे रहा है। 1,315 मीटर लंबा चिनाब ब्रिज एक इंजीनियरिंग चमत्कार है। इसे बनाने वाली टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- रेप का डर हो या खतरे में जान, महिलाओं की सुरक्षा करते हैं ये टॉप 10 गैजेट्स
चिनाब ब्रिज के नदी तल से 359 मीटर ऊपर बने इस पुल को दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होने का गौरव प्राप्त है। यह फ्रांस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। इस पुल में लगा स्टील माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को सह सकता है।
यह भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से बदला जाएगा बिजली सब्सिडी का नियम, फायदा उठाने के लिए इस नबंर पर करना होगा मिस्ड कॉल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.