- Home
- National News
- बुरी खबर: कोरोना से बढ़ने वाली हैं मुसीबतें, भारत के इन इलाकों में शुरू हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन
बुरी खबर: कोरोना से बढ़ने वाली हैं मुसीबतें, भारत के इन इलाकों में शुरू हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामले 10 लाख से पार पहुंच गए हैं। उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भारत में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात कही है। वहीं, अब गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ अरविंद कुमार ने कहा, वे आईएमए के कम्युनिटी ट्रांसमिशन वाले बयान पर पूरी तरह से सहमत हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि देश में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। यानी आने वाले समय में हालात और बिगड़ सकते हैं।
क्या होता है कम्युनिटी ट्रांसमिशन?
कम्युनिटी ट्रांसमिशन उस स्थिति को कहा जाता है, जब शख्स किसी के संपर्क में आए बिना संक्रमित हो जाता है। ऐसे में वायरस का सोर्स खोजना काफी मुश्किल होता है। यह कोरोना के संक्रमण का तीसरा स्तर माना जाता है। इसमें बड़े पैमाने पर संक्रमण के फैलने का डर होता है।
कोरोना घातक रफ्तार से बढ़ रहा- डॉ वीके मोंगा
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में वी के मोंगा ने कहा, भारत में हर रोज 30 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। अब कोरोना घातक रफ्तार से बढ़ रहा है। देश के लिए अब खराब स्थिति है। कोरोना ग्रामीण इलाकों तक पहुंच रहा है, यह बुरा संकेत है।
गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ अरविंद कुमार ने कहा, भारत में जिस तरह से संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं, इससे आप आंकलन लगा सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं आईएमए के बयान से बिल्कुल सहमत हूं कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है।
इन जगहों पर हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन
अरविंद कुमार ने कहा, पिछले काफी वक्त से भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। उन्होंने कहा, जिस तरह से दिल्ली और मुंबई के कुछ इलाकों में कोरोना वायरस फैल रहा है, उससे साफ होता है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है।
भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना
भारत में पिछले 24 घंटे में 38 हजार मामले सामने आए हैं। अब तक 26873 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक 6.8 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। देश में 3.73 लाख एक्टिव केस हैं।