- Home
- National News
- Guru Nanak Jayanti 2021: करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में उल्लास; PM मोदी ने tweet करके कहीं ये बातें
Guru Nanak Jayanti 2021: करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में उल्लास; PM मोदी ने tweet करके कहीं ये बातें
नई दिल्ली. आज यानी 19 नंवबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देवजी की 552वीं जयंती(Guru Nanak Jayanti 2021) मनाई जा रही है। इस बार पाकिस्तान स्थित करतापुर साहिब गुरुद्वारे में भी उल्लास का माहौल है। बता दें कि Covid 19 के चलते मार्च, 2020 से बंद पाकिस्तान स्थित करतारपुर स्थित गुरुद्वारा 17 नवंबर से फिर ओपन किया गया था। करतारपुर साहिब कॉरिडोर(Kartarpur Sahib Corridor) खोले जाने को लेकर सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश की थी। गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनके मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों ने करतारपुर साहिब के दर्शन किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुनानक जयंती पर tweet करके बधाई दी है। मोदी ने लिखा-श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर मैं उनके पवित्र विचारों और महान आदर्शों को याद करता हूं। न्यायपूर्ण, दयालु और समावेशी समाज की उनकी दृष्टि हमें प्रेरित करती है। दूसरों की सेवा करने पर श्री गुरु नानक देव जी का जोर भी बहुत प्रेरक है।
- FB
- TW
- Linkdin
करतारपुर गुरुद्वारे में 17 नवंबर को तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पहुंचा था। यात्रा के लिए RT-PCR रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है। हालांकि गुरुद्वारे पर RT-PCR करना ज़रूरी नहीं होगा। कोरोना के लक्षण मिलने पर यात्रियों को आइसोलेट (isolate) किया जाएगा। सभी लोगों का टेम्परेचर चेक किया जाएगा। सभी के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। गुरुद्वारा परिसर में सैनिटाइजेशन (Sanitization) टनल लगाई गई।
यह तस्वीर twitter पर शेयर की गई है। इसमें मुस्लिम समाज नमाज पढ़ रहा है और करतारपुर साहिब गुरुद्वारा नजर आ रहा है। इस तस्वीर के जरिये सिख समाज के प्रति सौहार्द्र की भावना दिखाई गई है।
18 नवंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ करतारपुर साहिब के दर्शन किए थे। इस मौके पर उन्होंने एक tweet किया था- “मैं भारतीय पीएम को धन्यवाद देता हूं और पाकिस्तान पीएम इमरान खा का भी। करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने के लिए गुरुद्वारे में रहने के दौरान हमें प्यार और स्नेह मिला।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रतिनिधिमंडल सहित भारत के 90 से अधिक सिखों ने गुरुवार को करतारपुर का दौरा किया था। इस बीच इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) ने आने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए फारूकाबाद में गुरुद्वारा सच्चा सौदा के लिए परिवहन सुविधाओं की व्यवस्था की, जहां उन्होंने अपने धार्मिक संस्कार किए।
गांव करतारपुर रावी नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है। यहां श्री गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नरोवाल जिले में लगभग 4.5 किमी दूर पड़ता है। करतारपुर साहिब गुरुद्वारा मूल रूप से गुरुद्वारा दरबार साहिब के नाम से जाना जाता है। यह सिखों का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। इसी गुरुद्वारे की जगह पर गुरु नानक देव जी ने अपनी देह 22 सितंबर 1539 को छोड़ी थी। करतारपुर पाकिस्तान के नारोवाल जिले में पंजाब प्रांत में आता है। यह जगह लाहौर से 120 किलोमीटर दूर है।