- Home
- States
- भारतीयों से सीखें क्या होती है जुगाड़, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी भी हुई फेल.. 2020 में हुई इनकी खूब चर्चा
भारतीयों से सीखें क्या होती है जुगाड़, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी भी हुई फेल.. 2020 में हुई इनकी खूब चर्चा
- FB
- TW
- Linkdin
ऑटोमेटिक पानी पुरी मशीन बनाई। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जिसके मुताबिक दुकानदार सिर्फ पुरी की स्टफिंग करके देता नजर आया और सामने फ्लवर्ड पानी की मशीनें लगी हुई हैं, जिसमें मिंट, लहसुन, खट्ठा मीठा जैसा चाहे पानी ले सकते हैं।
सोशल मीडिया पर एक बैंक की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें चेक को हाथों से छूने की बजाय बैंक कर्मचारी चिमटे से चेक को उठाता नजर आया था, फिर उसे प्रेस करता है। इसके बाद आगे का काम करता है।
सोशल डिस्टेशिंग को बनाए रखने के लिए एक दूध वाला भी काफी चर्चा में रहा। जिसकी सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हुई। जिसमें दूध वाले ने अपनी बाइक के दोनों तरफ दूध के डिब्बे टांगे हुए था, जो एक पाइप से जुड़ा हुआ था, उसके ऊपर की तरफ कीप लगी हुई है। दूध लेने वाले लोग आते और उसे अपनी जरूरत बताते। इसके बाद सोशल डिस्टेशिंग का पूरा ख्याल रखते हुए दूध उन्हें मिल जाता है।
एक कैमेस्ट्री टीचर ने दिमाग लगाया और हैंगर ट्राइपॉड बना दिया। सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें बोर्ड के पास एक टीचर बच्चों को पढ़ाती दिख रही हैं। सामने कुर्सी के ऊपरी हिस्से पर कपड़े की रस्सियों के सहारे एक हैंगर को उलटा बांधा गया है, जो कि ऊपर से भी बंधा हुआ है और उसपर फिक्स है एक मोबाइल ताकि ऑनलाइन क्लास के समय बच्चों को टीचर और बोर्ड दोनों ठीक तरह से दिखाई दे सके।
पूरे दिन हाथ में फोन पकड़े बच्चों को पढ़ाना कोई आसान बात नहीं। इसलिए एक टीचर ने कमाल का आइडिया निकाला। टीचर ने फ्रिज के ट्रांसपैरेंट ट्रे को दो डब्बों के ऊपर रखकर व्यूइंग ग्लास की तरह इस्तेमाल किया, जिससे उनकी फोन को लगातार हाथ में पकड़े रहने की जरूरत खत्म हो गई।