भारत के बने इस टैब पर पढ़ा गया देश का बजट, पार्ट्स से लेकर डिजाइन भी रहा देसी
- FB
- TW
- Linkdin
देश का पहला आम बजट डिजिटल रूप में पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Budget 2021 Apple के टैबलेट में पढ़ रही है। इस टैब की सबसे खास बात ये है कि इसे भारत में ही बनाया गया है।
मेड इन इंडिया टैबलेट में बजट पेश होने की घोषणा के बाद ट्विटर पर iPad ट्रेंड होने लगा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर कई तरह के पोस्ट भी किए। किसी ने लिखा- ब्रीफ केस से आईपेड केस, तो किसी ने लिखा आईपैड ट्रेंडिंग है शायद इसलिए क्योंकि निर्मला सीतारमण पारंपरिक बाही-खता के बजाय बजट के लिए आईपैड ले जा रही है।
बजट में इस्तेमाल किए जा रहे आईपैड की खासियत की बात करें तो ये A12Z Bionic प्रोसेसर लगा हुआ है। लेटेस्ट आईपैड में आईपैड में iPadOS 13.4 के साथ ट्रैकपैड सपोर्ट, लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, मैजिक कीबोर्ड जैसे फीचर दिए गए हैं।
ipad 8th Gen में एक एंट्री लेवल आईपैड में न्यूरल इंजन मिलता है। इसमें 10.2 इंच की रेटिना डिस्प्ले दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 29,900 रुपए है। वहीं, वाई-फाई और सेलुलर वेरियंट की कीमत 41,900 रुपए है।
आईपैड सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर वेरियंट में 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही अगर आप एपल पेंसिल अलग से खरीदना चाहते हैं को उसके लिए आपको 8,500 रुपए अलग से देने होंगे। वहीं, कीबोर्ड की कीमत 13,900 रुपए है।
आईपैड पर बजट पेश करने के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐप भी लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम ‘Union Budget Mobile App’ है। इसमें आम जनता और संसद सदस्यों को बजट की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। इसे इंग्लिश और हिन्दी दोनों भाषा में यूज किया जा सकता है।
बता दें कि एपल कंपनी iPhones, iPads और Macs समेत कई प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन को चीन से बाहर लेकर जाना चाहता है। इसलिए एपल के कई सारे प्रोडक्ट्स भारत में बनाए जा रहे हैं।
Apple ने पिछले साल जुलाई में में चेन्नई के फॉक्सकॉन प्लांट में iPhone 11 का निर्माण शुरू किया था। 2019 में iPhone XR को असेंबल किया था। वहीं कंपनी ने 2017 में भारत में ही iPhone SE का प्रोडक्श भी किया था। इसके अलावा iPhone 7 और iPhone 6s को भी भारत में बनाया गया है और असेंबल किया गया है।
इसके बाद यहां आईपैड और आईफोन 12 भी बनाए जा रहे हैं। बता दें कि अब तक वियतनाम में iPad की मैन्युफेक्चरिंग होती थी।